Credit Cards

एग्रीकल्चर, एस्ट्रोलॉजी, भारत, नौकरी, ट्रैवल, undefined, विदेश

HDFC Bank की 'सेफ्टी' नहीं आई काम, Mid-cap और Small-Cap फंड्स को लगा तगड़ा झटका

सबसे अधिक मार्केट कैप वाले बैंक HDFC Bank के शेयरों की हालत इस समय अच्छी नहीं चल रही है और लगातार दो दिनो में यह 11 फीसदी से अधिक टूट गया। एचडीएफसी बैंक में गिरावट का झटका न सिर्फ इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स Sensex-Nifty और बैंक निफ्टी (Bank Nifty) को लगा बल्कि जितने म्यूचुअल फंड्स ने इसमें पैसे लगाए हैं, उन्हें भी जोरों का झटका लगा है