अमेरिकी सीनेटर ने भी उठाआ पाकिस्तान से आम चुनावों में धोखाधड़ी का मामला, जांच करने की अपील की

कराची में जन्मे होलेन ने कहा कि पाकिस्तानी प्राधिकारियों ने सुरक्षा उपाय के रूप में मोबाइल दूरसंचार सेवा बंद कर दी और पंजाब प्रांत के एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी द्वारा आरोप लगाए गए कि उन्होंने ‘‘हारे हुए लोगों को धोखाधड़ी कर विजेता बनाने’’ और संसद की 13 सीट के परिणामों को बदलने में भूमिका निभाई थी

अपडेटेड Feb 24, 2024 पर 8:52 PM
Story continues below Advertisement
अमेरिकी सीनेटर ने भी उठाआ पाकिस्तान से आम चुनावों में धोखाधड़ी का मामला, जांच करने की अपील की

अमेरिकी सीनेट के एक सदस्य ने पाकिस्तानी अधिकारियों से पाकिस्तान के चुनावों में धांधली के आरोपों की समग्र जांच करने की अपील की है और इस बात पर जोर दिया है कि विश्वसनीय जांच न होने पर नई सरकार को पाकिस्तानी लोगों को एक साथ लाने के लिए संघर्ष करना होगा। सीनेटर क्रिस वान होलेन ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत मसूद खान को 21 फरवरी को लिखे एक पत्र की तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान में चुनाव के लिए आठ फरवरी को मतदान करने वाले लाखों पाकिस्तानियों की तारीफ की।

उन्होंने कहा कि देशभर से और जीवन के हर क्षेत्र से पाकिस्तानी लोगों की महत्वपूर्ण भागीदारी दुनियाभर की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में चुनावों की मौलिक भूमिका को दर्शाती है।

डेमोक्रेट पार्टी के सीनेटर ने लिखा, ‘‘दुर्भाग्य से, ये चुनाव राजनीतिक हिंसा, राजनीतिक अभिव्यक्ति पर अनुचित प्रतिबंधों और वोट में धांधली के आरोपों से घिरे रहे।’’


'हारे हुए लोगों को धोखाधड़ी कर विजेता बनाया'

कराची में जन्मे होलेन ने कहा कि पाकिस्तानी प्राधिकारियों ने सुरक्षा उपाय के रूप में मोबाइल दूरसंचार सेवा बंद कर दी और पंजाब प्रांत के एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी द्वारा आरोप लगाए गए कि उन्होंने ‘‘हारे हुए लोगों को धोखाधड़ी कर विजेता बनाने’’ और संसद की 13 सीट के परिणामों को बदलने में भूमिका निभाई थी।

होलेन ने पाकिस्तान से ‘‘धोखाधड़ी और चुनावी हस्तक्षेप के आरोपों की पूरी जांच’’ करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, "विश्वसनीय जांच के अभाव में, नयी सरकार पाकिस्तानी लोगों को एक साथ लाने के लिए संघर्ष करेगी।’’

इस बीच, पाकिस्तान के शीर्ष चुनावी निकाय द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय जांच समिति ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व वरिष्ठ नौकरशाह द्वारा लगाए गए चुनाव में धांधली के आरोप ‘‘झूठे और निराधार’’ हैं।

इमरान खान की पार्टी के खिलाफ धांधली

रावलपिंडी के पूर्व आयुक्त लियाकत अली चट्टा ने आरोप लगाया था कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के खिलाफ रावलपिंडी में व्यापक धांधली हुई।

चट्टा ने अपने पद से इस्तीफा देने से पहले दावा किया था कि रावलपिंडी के 13 उम्मीदवारों को जबरदस्ती विजेता घोषित किया गया, लेकिन चट्टा बाद में अपनी बात से पलट गए और उन्होंने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के कहने पर ये आरोप लगाए थे जिसने उन्हें ‘‘अच्छा पद’’ देने का वादा किया था।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 24, 2024 8:09 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।