In Pics: चीन पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, शी जिनपिंग से रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर हुई बात

Emmanuel Macron met Xi Jinping: फ्रांस के राष्ट्रपति इमौनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) चीन के दौरे पर हैं। चीन की राजधानी बीजिंग में गुरुवार को फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों और चीन के राष्ट्रपति शी जिंनपिंग (Xi Jinping) ने औपचारिक मुलाकात की। तीन दिन की यात्रा के लिए बीजिंग पहुंचे मैक्रों ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात के दौरान वह कोशिश करेंगे कि चीन यूक्रेन में शांति प्रयासों में शामिल हो।

अपडेटेड Apr 06, 2023 पर 19:33
Story continues below Advertisement
Emmanuel Macron met Xi Jinping: मैक्रों गुरुवार को जब चीन पहुंचे तो राजधानी में उन्‍हें रेड कारपेट वेलकम दिया गया। मैंक्रों यहां पर जिनपिंग से जो अपील करने के लिए पहुंचे हैं, वह सफल हो पाएगी या नहीं, इस बारे में कुछ लोगों को शंकाएं हैं।

Emmanuel Macron met Xi Jinping: मैंक्रों चाहते हैं कि जिनपिंग यूक्रेन युद्ध में रूस का समर्थन न करें और विशेषज्ञों को यह संभव नहीं लगता है। बीजिंग में मैंक्रों ने जो भाषण दिया उसमें कहा कि चीन, यूक्रेन जंग में शांति का रास्‍ता तलाशने में बड़ा रोल अदा कर सकता है।

Emmanuel Macron met Xi Jinping: मैंक्रों चाहते हैं कि जिनपिंग यूक्रेन युद्ध में रूस का समर्थन न करें और विशेषज्ञों को यह संभव नहीं लगता है। बीजिंग में मैंक्रों ने जो भाषण दिया उसमें कहा कि चीन, यूक्रेन जंग में शांति का रास्‍ता तलाशने में बड़ा रोल अदा कर सकता है।

Emmanuel Macron met Xi Jinping: फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ बैठक को लेकर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि चीन और फ्रांस के पास मतभेदों और प्रतिबंधों को पार करने की क्षमता और उत्तरदायित्व है, क्योंकि दुनिया गंभीर ऐतिहासिक परिवर्तनों से गुजरती है।

Emmanuel Macron met Xi Jinping: फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा कि मुझे विश्वास है कि यूक्रेन-रूस के बीच शांति निर्माण में चीन की बड़ी भूमिका है। मैं इसी पर चर्चा करने और आगे बढ़ने के लिए आया हूं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति जिनपिंग के साथ हम अपने व्यवसायों, जलवायु और जैव विविधता और खाद्य सुरक्षा के बारे में बात करेंगे।

Emmanuel Macron met Xi Jinping: मैंक्रों ने कहा कि चीन, यूक्रेन जंग में शांति का रास्‍ता तलाशने में बड़ा रोल अदा कर सकता है। इसके साथ ही फ्रेंच राष्‍ट्रपति ने चीन के उस कदम का स्‍वागत किया जिसमें जिनपिंग ने युद्ध का एक समाधान तलाशने की इच्‍छा जताई है।

Emmanuel Macron met Xi Jinping: बीजिंग के ग्रेट हॉल के बाहर जिनपिंग और मैंक्रों का हैंडशेक तस्‍वीरों में छाया हुआ है। शी ने चीनी और फ्रांसीसी झंडों से सजे एक विशाल रेड कार्पेट पर अपने मेहमान का स्वागत किया, जबकि देशों के राष्ट्रगान बज रहे थे।

Emmanuel Macron met Xi Jinping: बता दें कि यूक्रेन में शांति स्थापित करने में मदद के लिए चीन पर पश्चिमी देशों का दबाव बढ़ रहा है। हालांकि, बीजिंग आधिकारिक तौर पर तटस्थ है, लेकिन शी ने कभी भी रूसी आक्रमण की निंदा नहीं की।

Emmanuel Macron met Xi Jinping: चीनी मीडिया ने बताया कि फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों ने चीन के साथ घनिष्ठ संबंधों की सराहना की। CCTV चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक शी जिनपिंग ने कहा कि फ्रांस-चीन के संबंध सकारात्मक और स्थिर हैं। उन्होंने कहा कि आज दुनिया गहरे ऐहिसाहिक परिवर्तन के दौर से गुजर रही है।