NASA Moon Mission: इस स्पेशल स्पेससूट को पहनकर चांद पर उतरेंगे अंतरिक्ष यात्री, सामने आई पहली झलक

NASA Moon Mission: अमेरिकी स्‍पेस एजेंसी नेशनल एयरोनॉटिक्स ऐंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) अपने अंतरिक्ष यात्रियों को एक बार फिर से चांद की सतह पर उतारने की तैयारी में लगा हुआ है। 2025 में जिस स्पेस सूट को पहनकर नासा के अंतरिक्ष यात्री चांद की सतह पर उतरेंगे उस स्पेशल स्पेससूट की पहली झलक सामने आ गई है। इस सूट को डिजाइन करने वाली टेक्सास स्थित कंपनी एक्सिओम स्पेस (Axiom Space) ने स्पेससूट के प्रोटोटाइप को अनवील कर दिया है

अपडेटेड Mar 16, 2023 पर 19:08
Story continues below Advertisement
NASA Moon Mission: एक्सिओम स्पेस (Axiom Space) द्वारा मीडिया और छात्रों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ह्यूस्टन स्थित जॉनसन स्पेस सेंटर में स्पेससूट के प्रोटोटाइप को अनवील किया गया।

NASA Moon Mission: नासा और एयरोस्पेस कंपनी (Aerospace Company) एक्सिओम स्पेस ने नेक्‍स्‍ट जेनरेशन स्पेससूट को 15 मार्च को इस प्रोटोटाइप का अनावरण किया, जिसे अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा पर सैर के दौरान पहनेंगे।

NASA Moon Mission: नासा और एयरोस्पेस कंपनी ने पत्रकारों से कहा कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो नासा के अंतरिक्ष यात्री इस सूट को पहन कर मून मिशन पर जाएंगे। बता दें कि एक्सिओम स्पेस ने एक सूट को डिजाइन किया है।

NASA Moon Mission: नासा ने Axiom Space कंपनी को अपने अंतरिक्ष यात्रियों के स्‍पेस सूट बनाने की जिम्‍मेदारी सौंपी है, जिसे पहन कर अंतरिक्ष या‍त्री आने वाले समय में चंद्रमा पर दस्तक देंगे।

NASA Moon Mission: Artemis III के रूप में जाने जाने वाले इस मिशन के लिए Axiom Space को सूट डिजाइन करने के लिए 228.5 मिलिय डॉलर का ठेका दिया गया था।

NASA Moon Mission: एक्सिओम स्पेस के CEO माइक सुफ्रेडिनी ने कहा कि कंपनी एक एडवांस्‍ड स्‍पेससूट डिजाइन कर नासा के विजन को आगे बढ़ा रही है।


NASA Moon Mission: सुफ्रेडिनी ने दावा किया कि यह स्‍पेससूट अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्रमा पर सुरक्षित तरीके से काम करने के काबिल बनाएगा। नासा ने पिछले साल ही एक्सिओम स्‍पेस को इस काम के लिए टेंडर दिया था।

NASA Moon Mission: एक्सिओम स्पेस के चीफ इंजीनियर जिम स्टीन नासा में सूट पहने हुए दिखाई दिए। सूट में एक बैकपैक एक्सियोस स्पेस है जिसे "पोर्टेबल लाइफ सपोर्ट सिस्टम" नाम दिया गया है।

NASA Moon Mission: सूट को एक बार में 8 घंटे तक पहना जा सकता है। इसमें कई परतें होती हैं। एक परत को ब्लैडर लेयर कहा जाता है जो स्पेससूट के अंदर एक गुब्बारे की तरह हवा रखती है।

NASA Moon Mission: नासा 3 अप्रैल को आर्टेमिस II मिशन के लिए चार अंतरिक्ष यात्रियों के नामों का खुलासा करेगा। आर्टेमिस III मिशन के तहत अंतरिक्ष यात्री पहली बार चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरेंगे।

Story continues below Advertisement