हवाई में लगी इस आग की वजह से अभी तक 36 लोग मारे जा चुके हैं। वहीं अभी तक दर्जनों लोग लापता हो चुके हैं
आग की वजह से गई 36 लोगों की जान
हवाई में लगी इस आग की वजह से अभी तक 36 लोग मारे जा चुके हैं। वहीं अभी तक दर्जनों लोग लापता हो चुके हैं। अभी तक लगी इस भयंकर आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं यह आग धीरे धीरे और विकराल रूप लेते जा रही हैं। तेज तूफानी हवाओं की वजह से भी आग बढ़ी है।
इमारतों को भी हुआ नुकसान
तस्वीरों में जंगल में लगी आग के बाद इमारतों को हुए नुकसान को भी देखा जा सकता है। यह तस्वीरें आग पर काबू पाने के एक दिन के बाद ली गई है।
घरों को हुआ नुकसान
वहीं हवाई के जंगलों में लगी आग के बाद घरों को भी नुकसान पहुंचा है। हवाई में लगी आग के बाद घरों को हुए नुकसान की तस्वीरें भी सामने आई है।
दादा दादी के जले हुए घर को देखता हुआ व्यक्ति
तस्वीर में 59 वर्षीय जॉर्डन ची लाहिना में जंगल की आग पर काबू पाने के बाद अपने दादा-दादी के घर को देख रहे हैं।