Germany Strike: सैलरी बढ़ोतरी को लेकर जर्मनी में तेज हुआ विरोध-प्रदर्शन, हड़ताल से रेल, बस और हवाई यात्रा ठप

Germany Mega Strike: बढ़ती महंगाई की मार झेल रहे जर्मनी के लाखों कर्मचारियों ने सैलरी बढ़ोतरी की मांग को लेकर 24 घंटे की सामूहिक हड़ताल बुलाई है। सोमवार 27 मार्च को हड़ताल की वजह से जर्मनी में रेल, बस, हवाई सर्विस और अन्य सभी सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क ठप हो गईं। देशव्यापी हड़ताल की वजह से यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था ठप पड़ गई। बसों और ट्रेनों पर निर्भर लाखों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

अपडेटेड Mar 28, 2023 पर 19:28
Story continues below Advertisement
Germany Mega Strike: जर्मनी के 15 से अधिक राज्यों में एक जैसा नजारा देखने को मिला। स्कूल, कॉलेज या दुकान और दफ्तर जाने के लिए हजारों लोगों को या तो साइकिल, स्कूटर, कार या टैक्सी का सहारा लेना पड़ा है या उन्हें सड़कों पर टैक्सी के लिए लंबे समय तक संघर्ष करना पड़ा।

Germany Mega Strike: समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, मजदूर यूनियन वेर्डी (Verdi union) के प्रमुख फ्रैंक वर्नेके ने सरकारी मीडिया फीनिक्स से कहा कि ऐसा श्रमिक संघर्ष जिसका आमजन पर कोई प्रभाव नहीं पड़े, वह बेकार होता है।

Germany Mega Strike: उन्होंने स्वीकार किया कि हड़ताल से लाखों यात्रियों और छुट्टी मनाने वालों लोगों को परेशानी हुई। फ्रैंक ने कहा कि लेकिन एक दिन की परेशानी मजदूरों द्वारा झेली जा रही रोजाना की परेशानी से बेहतर है, क्योंकि इससे सैलरी बढ़ोतरी के लिए समझौते की संभावना है।

Germany Mega Strike: वेर्डी करीब 25 लाख कर्मचारियों और ट्रांसपोर्ट यूनियन EVG 2.3 लाख कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करता है। वर्डी मासिक सैलरी में 10.5 फीसदी, जबकि EVG 12 फीसदी की बढ़ोतरी की मांग कर रहा है।

Germany Mega Strike: वेर्डी के प्रमुख फ्रैंक वर्नेके ने पत्रकारों से कहा, "कर्मचारी आश्वासन से तंग आ चुके हैं, जबकि काम की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है और कई पद खाली हैं।"

Germany Mega Strike: एम्प्लॉयर्स ने 27 महीनों की अवधि में 5 फीसदी अधिक सैलरी और 2,500 यूरो (2,700 डॉलर) एकमुश्त भुगतान की पेशकश की है। हालांकि, यूनियनों ने इस ऑफर को स्वीकर करने से इनकार कर दिया है।

Germany Mega Strike: हाई-विज जैकेट पहने हड़ताली कर्मचारियों ने विरोध के दौरान हॉर्न और सीटी बजाई। इस दौरान देश के झंडे लहराए गए। जर्मनी में हाल के महीनों में महंगाई की दर में भारी बढ़ोतरी हुई है।

Germany Mega Strike: एयरपोर्ट एसोसिएशन ADV ने अनुमान लगाया कि म्यूनिख और फ्रैंकफर्ट में जर्मनी के दो सबसे बड़े हवाई अड्डों सहित अन्य एयरपोर्ट पर फ्लाइट कैंसल होने से 380,000 हवाई यात्री प्रभावित हुए हैं।