In Pics: कैलिफोर्निया में खूबसूरत फूलों से खिली 50 एकड़ में फैली कार्ल्सबैड की घाटी, देखें मनमोहक तस्वीरें

Flower Fields of Carlsbad: अमेरिका के कैलिफोर्निया (Carlsbad in California) में स्थित 50 एकड़ से अधिक एरिया में फैली कार्ल्सबैड की घाटी करोड़ों खूबसूरत फूलों से गुलजार हो उठी है। यहां टेकोलोट रेननकुलस (Tecolote Ranunculus Flowers) की अलग-अलग दर्जनों प्रजातियों के फूल खिले हैं। लोग घाटी की खूबसूरती का दीदार कर सकें, इसलिए उसे पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। दुनिया के कुछ देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की अपील भी की जा रही है

अपडेटेड May 02, 2023 पर 19:23
Story continues below Advertisement
Flower Fields of Carlsbad: अमेरिका में सबसे ज्यादा टेकोलोट रेननकुलस प्रजातियों के फूल इसी घाटी में खिलते हैं। 2019 में इन्हें देखने साढ़े सात लाख से अधिक लोग आए थे। जबकि 2020 और 2021 में कोरोना महामारी के कारण घाटी बंद रही। इस साल कई पाबंदियों के साथ घाटी खुली तो लोगों ने पहुंचना शुरू कर दिया है। (Photo Source: Reuters)

Flower Fields of Carlsbad: विशाल Tecolote Ranunculus फूलों के बीच एक बेंच पर बैठा कपल इस यादगार पल को तस्वीरों में कैद करता हुआ दिखाई दिया। (Photo Source: Reuters)

Flower Fields of Carlsbad: अमेरिका के कैलिफोर्निया में फ्लॉवर फील्ड्स में विशाल टेकोलोट रानुनकुलस फूलों के बीच लोग एक दूसरे की तस्वीर लेते हुए दिखाई दिए। (Photo Source: Reuters)

Flower Fields of Carlsbad: ऑरेंज काउंटी के फ्रेंड्स कार्ला पेर्गल, डायने फर्डिग और लोरी रीचेल कैलिफोर्निया के कार्ल्सबैड में फ्लॉवर फील्ड्स में स्थित रैननकुलस फूलों के बीच सेल्फी लेते हुए। (Photo Source: Reuters)

Flower Fields of Carlsbad: कार्ल्सबैड में फ्लॉवर फील्ड्स में विशाल टेकोलोट रेनुनकुलस फूलों के बीच कुछ लोग खड़े होकर खेत को ही देखते रहे। (Photo Source: Reuters)

Flower Fields of Carlsbad: रेननकुलस फूल को चुन रहे कर्मचारियों के बीच कुछ लोग फ्लॉवर फिल्ड्स में तस्वीर लेते हुए दिखाई दिए। (Photo Source: Reuters)

Flower Fields of Carlsbad: फ्लॉवर फील्ड्स में स्थित विशाल टेकोलोट रेननकुलस फूलों के एक खेत की तस्वीर लेती एक महिला। (Photo Source: Reuters)

Flower Fields of Carlsbad: कैलिफोर्निया के कार्ल्सबैड में स्थित लगभग 50 एकड़ के विशाल टेकोलोट रेनकुंकल फूल हर साल लगभग छह से आठ सप्ताह तक खिलते हैं। (Photo Source: Reuters)