FIFA World Cup 2022: फुटबॉल फैंस के लिए कतर ने बनाया विशाल 'Fan Village', सभी हाईटेक सुविधाओं से लैस है ये गांव, देखें तस्वीरें

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 की मेजबानी इस बार कतर (Qatar) कर रहा है, जिसके लिए पूरी तैयारियां हो चुकी हैं। ये पहला मौका है जब फीफा वर्ल्ड कप किसी मध्य एशिया के देश में आयोजित किया जा रहा है। 20 नवंबर से शुरू होने जा रहा फुटबॉल वर्ल्ड कप कुल 29 दिनों तक खेला जाएगा। इसमें कुल 64 मैच खेले जाएंगे और 18 दिसंबर को इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

अपडेटेड Nov 11, 2022 पर 19:30
Story continues below Advertisement
FIFA World Cup 2022: कतर (Qatar) में दुनियाभर के फुटबाल फैंस (Football Fans) अपनी-अपनी टीमों को इस लोकप्रिय फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान समर्थन देनें आएंगे। इसे देखते हुए इस कतर ने अपने एयरपोर्ट के पास एक अलग लॉट में 6,000 केबिन फैन विलेज (6,000-Cabin Fan Village) तैयार किया है।

FIFA World Cup 2022: इस फैन विलेज (Fan Village in Qatar) को बनाने का मकसद ये है कि यहां पर फुटबाल फैंस आकर रह सकते हैं। कतर के कुल 8 शहरों में फीफा वर्ल्ड कप के सारे मैच खेले जाएंगे। इसमें दुनियाभर की 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिनके बीच खिताबी भिड़ंत होगी।

FIFA World Cup 2022: इस फैन विलेज (Fan Village) में एक मेट्रो स्टेशन, एक बस स्टाप, एक अस्थाई रेस्तरां और सामान रखने के लिए एक स्टोर की भी व्यवस्था की गई है। फैंस के लिए मैच देखने के लिए एक बड़ी स्क्रीन भी मौजूद है।

FIFA World Cup 2022: अधिकारियों का कहना है कि इस फैन विलेज में 12,000 लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। इस स्पोर्ट्स विलेज को खूबसूरत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है। बाहर निकलने वाले रास्तों पर आर्टिफिशियल ग्रीन ग्रास का इस्तेमाल किया गया है।

FIFA World Cup 2022: इसमें एक कॉमन एरिया भी बनाया गया है, जहां बैठने के लिए बीन-बैग स्टाइल के चेयर्स रखे गए हैं। यहां पर ठहरने वाले फैंस अगर मैच का लुत्फ उठाना चाहें तो इसके लिए एक बड़ी स्क्रीन की भी व्यवस्था की गई है।

FIFA World Cup 2022: फैंस (Football Fans) को ठहरने के लिए जो केबिन बनाए गए हैं, उसमें चमकीले कलर का इस्तेमाल किया गया है। फैन विलेज के कमरे काफी शानदार हैं। इसमें सिंगल या फिर डबल बेड रखे गए हैं।

FIFA World Cup 2022: इसके अलावा केबिन में एक नाइटस्टैंड, एक कुर्सी, छोटी टेबल, एयर कंडीशनिंग, एक शौचालय और एक शावर की व्यवस्था की गई है। कमाल की बात ये है कि लगभग 60 फीसदी केबिन को फैंस ने पहले ही बुक कर लिया है।

FIFA World Cup 2022: इस पीढ़ी के कई दिग्गज खिलाड़ियों के लिए यह फीफा विश्व कप आखिरी टूर्नामेंट साबित हो सकता है। लियोनेल मेसी (Lionel Messi), क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo), नेमार (Neymar) और गैरेथ बेल (Gareth Bale) जैसे खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।