SpaceX ने अमेरिका, रूस और UAE के 4 अंतरिक्ष यात्रियों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन भेजा, देखें ऐतिहासिक तस्वीरें

International Space Station: अंतरिक्ष यात्रियों का एक नया दल छह महीने के मिशन के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंच गया है। Spacex ने 2 मार्च को NASA के लिए चार अंतरिक्ष यात्री इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन रवाना किया था। इनमें संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के सुल्तान अल-नियादी (Sultan al-Neyadi) भी शामिल हैं, जो एक महीने के लिए ISS जाने वाले अरब जगत के पहले अंतरिक्ष यात्री हैं। कैनेडी स्पेस सेंटर से फाल्कन रॉकेट मध्यरात्रि के बाद अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर रवाना हुआ। यह रॉकेट छह महीने के मिशन पर रवाना हुआ है।

अपडेटेड Mar 09, 2023 पर 19:31
Story continues below Advertisement
International Space Station: पहले इन अंतरिक्ष यात्रियों को 27 फरवरी को रवाना किया जाना था, लेकिन अंतिम समय में इंजन में समस्या के कारण ऐसा नहीं हो पाया। ये अंतरिक्ष यात्री अक्टूबर से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में मौजूद जापानी दल की जगह लेंगे।

International Space Station: अल-नियादी से पहले साल 2019 में संयुक्त अरब अमीरात के पहले अंतरिक्ष यात्री हाजा अल-मंसूरी पहली बार एक सप्ताह के लिए अंतरिक्ष स्टेशन गए थे। नियादी ने अंतरिक्ष स्टेशन की कक्षा में पहुंचने के बाद अरबी और फिर अंग्रेजी में आभार व्यक्त किया।

International Space Station: उन्होंने कहा, “रॉकेट की रवानगी अद्भुत थी। शानदार” नियादी के अलावा अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में जाने वाले यात्रियों में रूस के आंद्रे फेदियाएव और अमेरिका के वारेन होबर्ग व स्टीफ बोवेन शामिल हैं।

International Space Station: इस दल में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के सुल्तान अल-नियादी के अलावा रूस के आंद्रे फेदियाएव और अमेरिका के वारेन होबर्ग एवं स्टीफ बोवेन शामिल हैं।

International Space Station: चार अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर स्पेसएक्स के कैप्सूल ने फॉल्कन रॉकेट के जरिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए उड़ान भरी थी।

International Space Station: कैप्सूल के एक ‘डॉकिंग हुक’ (लैंडिंग के दौरान कैप्सूल को ISS से जोड़ने वाला हुक) में तकनीकी समस्या के कारण यात्री दल कुछ घंटों के लिए International Space Station से 65 फुट की दूरी पर अटका रहा।

International Space Station: कैलिफोर्निया में मौजूद उड़ान नियंत्रक दल तकनीकी समस्या को दूर करने में सफल रहा, जिसके बाद चारों अंतरिक्ष यात्रियों ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में कदम रखा।

International Space Station: स्पेसएक्स के मुताबिक, कैप्सूल के उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद ‘डॉकिंग हुक’ में तकनीकी समस्या की बात सामने आई थी।

International Space Station: कंपनी ने बताया कि कैप्सूल में लगे सभी 12 हुक ठीक नजर आ रहे थे, लेकिन उनमें से एक का स्विच सही तरीके से काम नहीं कर रहा था।

International Space Station: इसके बाद, स्पेसएक्स मिशन कंट्रोल ने कैप्सूल में सवार अंतरिक्ष यात्रियों से संयम बनाए रखने की अपील की। उसने यात्रियों को बताया कि वे इस स्थिति में दो घंटे तक रह सकते हैं, तब तक टीम समस्या को दूर कर लेगी।

Story continues below Advertisement

International Space Station: कंपनी के अनुसार, स्पेसएक्स मिशन कंट्रोल ने कुछ ही मिनटों बाद सॉफ्टवेयर के लिए नए कमांड जारी किए, जिसके बाद कैप्सूल आईएसएस से जुड़ने में सफल हो गया।

International Space Station: स्पेसएक्स ने बताया कि ‘डॉकिंग हुक’ में तकनीकी समस्या के कारण अंतरिक्ष यात्री निर्धारित समय से लगभग एक घंटे की देरी से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचे।