HCL TECH पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 1450 रुपये से घटाकर 1,400 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि रेवन्यू गाइडेंस मे कटौती निगेटिव है लेकिन इसकी उम्मीद थी। अनुमान में कटौती के बावजूद FY24 में रेवन्यू और EBIT ग्रोथ बड़े प्रतिस्पर्धियों से बेहतर रहने की उम्मीद है
अपडेटेड Oct 13, 2023 पर 11:45