Stocks on Broker's Radar: अल्ट्राटेक सीमेंट, एमजीएल, एमसीएक्स पर आज ब्रोकरेज फर्मों ने खेला बड़ा दांव

ULTRATECH CEMENT पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट कॉल दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 9,300 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q2 सीमेंट वॉल्यूम से पता चलता है कि H1FY24 घरेलू ग्रे सीमेंट वॉल्यूम में सालाना आधार पर 18% की वृद्धि हुई है। इससे लगता है कि कंपनी की बाजार हिस्सेदारी में लगातार बढ़ोतरी हो रही है

अपडेटेड Oct 03, 2023 पर 10:37 AM
Story continues below Advertisement
MCX पर मॉर्गन स्टैनली ने अंडरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 1,270 रुपये तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Stocks on Broker's Radar:  अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) ने Q2 अपडेट जारी किया है। इसके मुताबिक Q2 में ग्रे सीमेंट वॉल्यूम 25.24 Mn टन रहा। जबकि व्हाइट सीमेंट वॉल्यूम 0.42 Mn टन रहा। वहीं घरेलू सेल्स वॉल्यूम 15% बढ़कर 25.66 Mn टन रहा। जबकि विदेश में ग्रे सीमेंट वॉल्यूम 1.18 Mn टन रहा। कंपनी का कंसोलिडेटेड सेल्स वॉल्यूम 16% बढ़कर 26.69 Mn टन रहा। इस स्टॉक पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके अलावा MGL पर भी आज फोकस है। कंपनी ने CNG और घरेलू PNG के दाम घटाये हैं। CNG में 3 रुपये/Kg, घरेलू PNG के दाम 2 रुपये/scm दाम घटाये हैं। ये कीमतें मुंबई और उसके आसपास के क्षेत्रों में लागू होंगी। जेफरीज ने स्टॉक पर रेटिंग को अपग्रेड किया है। इसके अलावा आज एमसीएक्स का स्टॉक भी ब्रोकरेज के रडार पर हैं। जानते हैं सबके टारगेट प्राइस-

    MORGAN STANLEY ON ULTRATECH CEMENT

    मॉर्गन स्टैनली ने अल्ट्राटेक सीमेंट पर ओवरवेट कॉल दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 9,300 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि घरेलू ग्रे सीमेंट का वॉल्यूम 2.52 करोड़ टन था। ये सालाना आधार पर 15% अधिक और तिमाही दर तिमाही 12% कम रहा। Q2 सीमेंट वॉल्यूम से पता चलता है कि H1FY24 घरेलू ग्रे सीमेंट वॉल्यूम में सालाना आधार पर 18% की वृद्धि हुई है। वॉल्यूम में दिखी मजबूती से लगता है कि कंपनी के लिए बाजार हिस्सेदारी में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

    Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई


    JEFFERIES ON MGL

    जेफरीज ने एमजीएल पर रेटिंग को अपग्रेड करके खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1,100 रुपये/शेयर से बढ़ाकर 1,320 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि हाल में हुई ओईएम साझेदारियों से वॉल्यूम ग्रोथ में मदद मिलनी चाहिए। एचपीएचटी गैस की कम लागत और आवंटन में सर्वोच्च प्राथमिकता से मार्जिन विजिब्लिटी मजबूत हो रही है। इन्होंने हायर वॉल्यूम और मार्जिन अनुमान पर FY24/25 के लिए अर्निंग अनुमान को 6%/27% तक बढ़ाया है।

    MORGAN STANLEY ON MCX

    मॉर्गन स्टैनली ने एमसीएक्स पर अंडरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1,270 रुपये तय किया है। सेबी ने एमसीएक्स से उनके नए कमोडिटी डेरिवेटिव्स प्लेटफॉर्म को फिलहाल स्थगित रखने को कहा है। उनका कहना है कि स्टॉक मूल्य में तीव्र वृद्धि और काफी अनिश्चितता दिखाई दी है। लिहाजा इसमें निवेशकों को मुनाफावसूली करनी चाहिए। स्थिति स्पष्ट होने पर निवेशकों को फिर से जुड़ने पर विचार करना चाहिए।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।