Stocks on Broker's Radar: अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) ने Q2 अपडेट जारी किया है। इसके मुताबिक Q2 में ग्रे सीमेंट वॉल्यूम 25.24 Mn टन रहा। जबकि व्हाइट सीमेंट वॉल्यूम 0.42 Mn टन रहा। वहीं घरेलू सेल्स वॉल्यूम 15% बढ़कर 25.66 Mn टन रहा। जबकि विदेश में ग्रे सीमेंट वॉल्यूम 1.18 Mn टन रहा। कंपनी का कंसोलिडेटेड सेल्स वॉल्यूम 16% बढ़कर 26.69 Mn टन रहा। इस स्टॉक पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके अलावा MGL पर भी आज फोकस है। कंपनी ने CNG और घरेलू PNG के दाम घटाये हैं। CNG में 3 रुपये/Kg, घरेलू PNG के दाम 2 रुपये/scm दाम घटाये हैं। ये कीमतें मुंबई और उसके आसपास के क्षेत्रों में लागू होंगी। जेफरीज ने स्टॉक पर रेटिंग को अपग्रेड किया है। इसके अलावा आज एमसीएक्स का स्टॉक भी ब्रोकरेज के रडार पर हैं। जानते हैं सबके टारगेट प्राइस-
MORGAN STANLEY ON ULTRATECH CEMENT
मॉर्गन स्टैनली ने अल्ट्राटेक सीमेंट पर ओवरवेट कॉल दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 9,300 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि घरेलू ग्रे सीमेंट का वॉल्यूम 2.52 करोड़ टन था। ये सालाना आधार पर 15% अधिक और तिमाही दर तिमाही 12% कम रहा। Q2 सीमेंट वॉल्यूम से पता चलता है कि H1FY24 घरेलू ग्रे सीमेंट वॉल्यूम में सालाना आधार पर 18% की वृद्धि हुई है। वॉल्यूम में दिखी मजबूती से लगता है कि कंपनी के लिए बाजार हिस्सेदारी में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
जेफरीज ने एमजीएल पर रेटिंग को अपग्रेड करके खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1,100 रुपये/शेयर से बढ़ाकर 1,320 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि हाल में हुई ओईएम साझेदारियों से वॉल्यूम ग्रोथ में मदद मिलनी चाहिए। एचपीएचटी गैस की कम लागत और आवंटन में सर्वोच्च प्राथमिकता से मार्जिन विजिब्लिटी मजबूत हो रही है। इन्होंने हायर वॉल्यूम और मार्जिन अनुमान पर FY24/25 के लिए अर्निंग अनुमान को 6%/27% तक बढ़ाया है।
मॉर्गन स्टैनली ने एमसीएक्स पर अंडरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1,270 रुपये तय किया है। सेबी ने एमसीएक्स से उनके नए कमोडिटी डेरिवेटिव्स प्लेटफॉर्म को फिलहाल स्थगित रखने को कहा है। उनका कहना है कि स्टॉक मूल्य में तीव्र वृद्धि और काफी अनिश्चितता दिखाई दी है। लिहाजा इसमें निवेशकों को मुनाफावसूली करनी चाहिए। स्थिति स्पष्ट होने पर निवेशकों को फिर से जुड़ने पर विचार करना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)