Stocks on Broker's Radar: बजाज फाइनेंस, एनएचपीसी और वोडाफोन पर ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव

BAJAJ FINANCE पर जेफरीज ने खरीदारी की रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 8,830 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि BAF ने बजाज फिनसर्व से QIP के माध्यम से 8,800 करोड़ रुपये और वारंट के जरिये 1,200 करोड़ रुपये की इक्विटी जुटाने का प्लान बनाया है। वारंट जारी होने के 18 महीने के भीतर कन्वर्टिबल होंगे

अपडेटेड Oct 06, 2023 पर 11:32 AM
Story continues below Advertisement
VODA IDEA पर सीएलएसए ने बिकवाली की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 7 रुपये/शेयर तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    बजाज फाइनेंस (BAJAJ FINANCE) कंपनी QIP के जरिए 8 हजार 800 करोड़ रुपए का फंड जुटाएगी। कंपनी को फंड जुटाने के लिए बोर्ड से मंजूरी मिल गई। इसके तहत कंपनी BAJAJ FINSERV को साढ़े 15 करोड़ वॉरेंट्स जारी करेगी। इसके चलते जेफरीज के रडार पर ये स्टॉक आ गया है। जेफरीजने बजाज फाइनेंस पर खरीदारी की कॉल देकर टारगेट प्राइस भी बढ़ाया है। वहीं दूसरी तरफ एनएचपीसी (NHPC) और वोडा आइडिया (VODA IDEA) पर भी ब्रोकरेज फर्मों ने दांव लगाया है। एनएचपीसी के स्टॉक पर जहां ब्रोकरेज हाउस ने खरीदारी करने की सलाह दी है, वहीं वोडा आइडिया पर बिकवाली की रेटिंग करने को कहा है।

    JEFFERIES ON BAJAJ FINANCE

    जेफरीज ने बजाज फाइनेंस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 8,830 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि BAF ने बजाज फिनसर्व से QIP के माध्यम से 8,800 करोड़ रुपये और वारंट के जरिये 1,200 करोड़ रुपये की इक्विटी जुटाने की योजना बनाई है। वारंट जारी होने के 18 महीने के भीतर कन्वर्टिबल होंगे।मजबूत एयूएम वृद्धि से (दूसरी तिमाही में 33%) से रेजिंग उचित नजर आ रही है। FY25 में ईपीएस और बीवीपीएस 6% और 13% बढ़ सकते हैं। हालांकि RoE में थोड़ी गिरावट दिख सकती है।

    Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई


    CLSA ON NHPC

    सीएलएसए ने एनएचपीसी पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 63 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि क्या एनएचपीसी को तीस्ता नदी की बाढ़ से नुकसान हुआ है। हमें एनएचपीसी पर कोई महत्वपूर्ण प्रभाव नहीं दिखता है। हिमानी झील के फटने से आई बाढ़ से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। अचानक आई बाढ़ से कंपनी के कोई भी प्रोजेक्ट भौतिक रूप से प्रभावित नहीं हुए हैं। एनएचपीसी की तीस्ता 5 प्रोजेक्ट ऑफ-सीजन के दौरान बंद हो गया। बंद होने वाले प्रोजेक्ट का बहुत कम प्रभाव देखने को मिलेगा। प्रोजेक्ट को बीमा पॉलिसी से पूरी तरह रिकवर किया जायेगा। कंपनी ने सीएल 23-28 के लिएअपनी रिटर्न अर्निंग इक्विटी 110% बढ़ाई है। पिछले 5 वर्षों में रिटर्न अर्निंग इक्विटी 14% की वृद्धि पर नजर आ रही है।

    CLSA ON VODA IDEA

    सीएलएसए ने वोडा आइडिया पर बिकवाली की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 7 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी ने 1.7 अरब डॉलर का बैंक कर्ज चुकाया और कैपेक्स में कटौती की है। हालांकि प्रमुख सर्किल्स में नुकसान देखने को मिला है। VI ने 1.5 पीपीटी तक पूरे भारत के रेवन्यू मार्केट में हिस्सेदारी गंवा दी है। पूरे भारत के रेवन्यू मार्केट हिस्सेदारी 12 महीनों में घटकर 16% रह गई है। हालांकि इसके बावजूद, VI ने 24 महीनों में 15,600 करोड़ रुपये/2 अरब डॉलर नकद EBITDA प्राप्त किया है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।