Analyst Call Tracker: तकरीबन सभी ब्रोकरेज फर्मों ने NTPC पर दी खरीदारी की राय लेकिन एक ब्रोकर ने क्यों कहा करें बिकवाली

NTPC के स्टॉक में पिछले एक साल के दौरान लगभग 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। स्टॉक में संभावित री-रेटिंग की उम्मीद की जा रही है। Moneycontrol के एनालिस्ट कॉल ट्रैकर के मुताबिक 96 प्रतिशत एनालिस्ट्स ने एनटीपीसी पर 'खरीदारी' की सलाह दी है। लेकिन एक ब्रोकरेज फर्म ने इनपुट लागत और कोयले की उपलब्धता का हवाला देते हुए स्टॉक को 'बेचने' की सलाह दी है

अपडेटेड Oct 05, 2023 पर 5:03 PM
Story continues below Advertisement
Jefferies ने कहा कि NTPC का रिन्यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो बढ़ेगा और स्टॉक रीरेट होगा। ब्रोकरेज ने खरीदारी की रेटिंग के साथ लक्ष्य 255 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी एनटीपीसी (NTPC) ने सभी मोर्चों पर अच्छा परफॉर्म किया है। पिछले एक साल के दौरान स्टॉक में लगभग 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही स्टॉक ने निवेशकों को पॉजिटिव रूप से आकर्षित किया है। अधिकांश एनालिस्ट्स एनटीपीसी स्टॉक पर उत्साहित हैं। इसका स्टेडी कैपासिटी एडिशन और रिन्यूएबल एनर्जी के बढ़ते पोर्टफोलियो को देखते हुए, स्टॉक में संभावित री-रेटिंग की उम्मीद की जा रही है। मनीकंट्रोल (Moneycontrol) के एनालिस्ट कॉल ट्रैकर के मुताबिक 96 प्रतिशत एनालिस्ट्स ने एनटीपीसी पर 'खरीदारी' की सलाह दी है। हालांकि एक ब्रोकरेज फर्म ऐसी भी है जिसने इनपुट लागत और कोयले की उपलब्धता संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए स्टॉक को 'बेचने' की सलाह दी है।

    एनटीपीसी का स्टॉक 4 अक्टूबर को 235 रुपये पर बंद हुआ। जो एक साल पहले 163 रुपये पर था। पिछले पांच वर्षों में शेयर में 73 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वैसे आज एनएसई पर ये शेयर 0.55 प्रतिशत या 1.30 रुपये गिरकर बंद हुआ। लेकिन पिछले 1 हफ्ते में इसमें 1.35 प्रतिशत की गिराट देखने को मिली है। वहीं पिछले 1 महीने में ये शेयर 0.32 प्रतिशत से ज्यादा टूटा है। एक साल की बात करें तो इसमें पिछले एक साल में 43.86 प्रतिशत का उछाल नजर आया है। इस शेयर का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 251.50 रुपये रहा। जबकि 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 160.3 रुपये रहा है।

    कॉन्ट्रा व्यू (Contra view)


    अन्य ब्रोकरेज कंपनियों के विपरीत Geojit Financial Services ने NTPC को 'बेचने' की सलाह दी है। इसकी सितंबर 2023 की रिपोर्ट के अनुसार एनटीपीसी की क्षमता वृद्धि बढ़ती बिजली की मांग को सपोर्ट करेगी। लेकिन कोयले की कीमत में अस्थिरता और ईंधन की अनिश्चित घरेलू उपलब्धता भविष्य में कंपनी के मुनाफे पर असर डाल सकती है।

    Dealing Room Check: डीलर्स ने इन दो स्टॉक्स में कराई बंपर बाईंग, शॉर्ट टर्म में मिलेगा जोरदार मुनाफा

    जियोजित फाइनेंशियल ने यह भी कहा कि स्टॉक का वैल्यूएशन भी महंगा लग रहा है। इन्होंने एनटीपीसी पर अपनी रेटिंग घटा दी है। शेयर को लक्ष्य को 8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 215 रुपये तय किया है।

    ज्यादातर ब्रोकरेजेज ने दी बुलिश रेटिंग

    ICICI Securities के एनालिस्ट्स ने एनटीपीसी पर 'खरीदारी' की रेटिंग देते हुए कहा है कि मध्यम अवधि में इसका मुख्य बिजनेस बढ़ेगा। कंपनी दूसरों से बेहतर प्रदर्शन करेगी। उनकी रिपोर्ट के अनुसार, एनटीपीसी एकमात्र कंपनी है जिसने पिछले पांच वर्षों में अपनी कोल-बेस्ड क्षमता को बढ़ाया है।

    इसके अतिरिक्त, उन्होंने कहा कि FY24-FY26 में 16,000 मेगावाट की रिन्यूएबल कैपासिटी एडिशन योजना कंपनी के ग्रीन पोर्टफोलियो को बढ़ाएगी। इससे स्टॉक की रीरेटिंग को बढ़ावा मिलेगा। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने 300 रुपये के शेयर लक्ष्य मूल्य के साथ स्टॉक पर 'खरीदारी' की रेटिंग बनाए रखी है।

    आनंद राठी ने भी एनटीपीसी पर बुलिश नजरिया अपनाया है। उन्होंने बाय रेटिंग के साथ इसका टारगेट 300 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

    विदेशी ब्रोकरेज फर्म ने Jefferies ने कहा कि NTPC का रिन्यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो बढ़ेगा। इसकी वजह से स्टॉक रीरेट होगा। उन्होंने इस पर खरीदारी की रेटिंग के साथ इसका लक्ष्य 255 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये तय किया है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।