TCS के नतीजे मिले-जुले रहे, 6 ब्रोकरेज फर्मों से जाने स्टॉक को खरीदें, बेचें या करें होल्ड

TCS पर एचएसबीसी ने होल्ड रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 3,625 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि इस अवधि में कंपनी ने अच्छी डील की है। दूसरी तिमाही में रेवन्यू अनुमान से कम रहा। वित्त वर्ष 24 की दूसरी छमाही में V-Shaped रिकवरी देखने की संभावना नहीं है। बड़ी डील्स का फायदा केवल वित्त वर्ष 2025 में ही दिखाई देगा

अपडेटेड Oct 12, 2023 पर 10:39 AM
Story continues below Advertisement
TCS पर नोमुरा ने रिड्यूस रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का टारगेट 3,030 रुपये प्रति शेयर तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    टीसीएस (TCS) के दूसरी तिमाही तिमाही में मिले जुले रहे। तीन साल में पहली बार डॉलर रेवेन्यू घटा है। हालांकि मार्जिन के फ्रंट पर अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है। मार्जिन में उम्मीद से ज्यादा 110 बेसिस प्वाइंट का सुधार नजर आया है। नई DEAL WINS भी उम्मीद से ज्यादा देखने को मिली है। कंपनी ने 4150 रुपये के भाव पर 17000 हजार करोड़ रुपए के शेयर बायबैक का किया ऐलान किया है। Q2 में रुपए के टर्म में रेवेन्यू में 0.5% की बढ़ोतरी देखने को मिली। दूसरी तिमाही में CC रेवेन्यू फ्लैट रहे हैं। इस स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्मों ने अपनी अलग-अलग राय दी है। जानते हैं किसने टारगेट बढ़ाया या घटाया-

    BROKERAGES ON TCS

    GS On TCS

    गोल्डमैन सैक्स ने टीसीएस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 4,020 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि तिमाही आधार पर रेवन्यू ग्रोथ +1% से नीचे रही है। कर्मचारियों की संख्या में 1% गिरावट निकट अवधि के कमजोर रेवन्यू आउटलुक का संकेत दे रही है। FY24 की दूसरी छमाही से ऑर्डरबुक में सुधार दिख सकता है।


    HSBC On TCS

    एचएसबीसी ने टीसीएस पर होल्ड रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 3,625 रुपये तय किया है। कंपनी डील की संख्या जोरदार रही। हालांकि दूसरी तिमाही में रेवन्यू अनुमान से कम रहा। वित्त वर्ष 24 की दूसरी छमाही में V-Shaped रिकवरी देखने की संभावना नहीं है। बड़े सौदों का भारी भरकम लाभ केवल वित्त वर्ष 2025 में ही दिखाई देगा।

    MS On TCS

    मॉर्गन स्टैनली ने टीसीएस पर इक्वलवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य घटाकर 3,590 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q2 में मैक्रो हेडविंड से कोई राहत नहीं दिख रही है। ऑर्डर बुकिंग में सुधार के बावजूद टीसीएस का रेवन्यू अनुमान से कम रहा। वहीं मार्जिन पर उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन के कारण ईपीएस में कटौती सीमित है

    Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

    Nomura On TCS

    नोमुरा ने टीसीएस पर रिड्यूस रेटिंग दी है। इसके शेयर का टारगेट 3,030 रुपये प्रति शेयर तय किया है। TCS ने 4150 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 17000 हजार करोड़ रुपए के शेयर बायबैक का किया ऐलान किया है

    Bernstein On TCS

    बर्नस्टीन ने टीसीएस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 3,950 रुपये तय किया है। बायबैक से नजदीकी अवधि में स्टॉक को सपोर्ट मिलेगा

    Citi On TCS

    सिटी ने टीसीएस पर बिकवाली की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 3,170 रुपये तय किया है

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।