टीसीएस (TCS) के दूसरी तिमाही तिमाही में मिले जुले रहे। तीन साल में पहली बार डॉलर रेवेन्यू घटा है। हालांकि मार्जिन के फ्रंट पर अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है। मार्जिन में उम्मीद से ज्यादा 110 बेसिस प्वाइंट का सुधार नजर आया है। नई DEAL WINS भी उम्मीद से ज्यादा देखने को मिली है। कंपनी ने 4150 रुपये के भाव पर 17000 हजार करोड़ रुपए के शेयर बायबैक का किया ऐलान किया है। Q2 में रुपए के टर्म में रेवेन्यू में 0.5% की बढ़ोतरी देखने को मिली। दूसरी तिमाही में CC रेवेन्यू फ्लैट रहे हैं। इस स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्मों ने अपनी अलग-अलग राय दी है। जानते हैं किसने टारगेट बढ़ाया या घटाया-