इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार की शुगर फैक्टरियों और उनकी बहनों की प्रॉपर्टीज पर रेड की है। डिपार्टमेंट के अधिकारी मुंबई, पुणे, सतारा और राज्य के कुछ अन्य शहरों में मौजूद पवार और उनकी बहनों के परिसरों की तलाशी ले रहे हैं। पवार ने इस रेड को राजनीति से प्रेरित बताया है।