Get App

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार और उनकी बहनों के घर इनकम टैक्स का छापा

पवार ने कहा कि ये रेड राजनीति से प्रेरित है और बीजेपी को रिश्तेदारों को निशाना नहीं बनाना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 19, 2024 पर 3:39 PM
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार और उनकी बहनों के घर इनकम टैक्स का छापा

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार की शुगर फैक्टरियों और उनकी बहनों की प्रॉपर्टीज पर रेड की है। डिपार्टमेंट के अधिकारी मुंबई, पुणे, सतारा और राज्य के कुछ अन्य शहरों में मौजूद पवार और उनकी बहनों के परिसरों की तलाशी ले रहे हैं। पवार ने इस रेड को राजनीति से प्रेरित बताया है।

पवार के हवाले से इंडियन एक्सप्रेस ने कहा है, "यह निचले दर्ज की राजनीति है। बीजेपी को अपनी राजनीति में परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों को नहीं खींचना चाहिए। मेरी बहनों का विवाह 30 से 35 वर्ष पहले हुआ था। वे शांति से जीवन बिता रही हैं।"

Mahindra XUV700 के लिए एक घंटे से कम में मिली 25,000 बुकिंग

इसके साथ ही पवार ने कहा कि उनकी बहनों को एक राजनीतिक परिवार से होने के कारण निशाना बनाया जा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें