Bihar Loksabha Chunav: पूरानी कहावत है 'दुश्मन के दुश्मन को दोस्त' बना लेना चाहिए। बात अगर राजनीति की हो, तो यह बात और सटीक हो जाती है। यही स्थिति इस बार लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के दौरान बिहार (Bihar) में दिखाई पड़ रही है। 2024 लोकसभा चुनाव में BJP ने कई पुराने चेहरों पर ही भरोसा जताया है, तो वहीं कई ऐसे चेहरे हैं, जिन्हें इस बार टिकट से बेदखल कर चुनावी मैदान से बाहर कर दिया है। बीजेपी से टिकट नहीं मिलने के कारण बीजेपी के एक सांसद ने तो कांग्रेस (Congress) का दामन थाम लिया, अब एक और सांसद के पार्टी बदलने की चर्चा है।