Get App

Bihar Loksabha Chunav: BJP के बागियों पर दांव! कांग्रेस में आए अजय निषाद, अब छेदी पासवान की बारी?

MoneyControl Newsअपडेटेड May 13, 2024 पर 3:42 PM
Bihar Loksabha Chunav: BJP के बागियों पर दांव! कांग्रेस में आए अजय निषाद, अब छेदी पासवान की बारी?

Bihar Loksabha Chunav: पूरानी कहावत है 'दुश्मन के दुश्मन को दोस्त' बना लेना चाहिए। बात अगर राजनीति की हो, तो यह बात और सटीक हो जाती है। यही स्थिति इस बार लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के दौरान बिहार (Bihar) में दिखाई पड़ रही है। 2024 लोकसभा चुनाव में BJP ने कई पुराने चेहरों पर ही भरोसा जताया है, तो वहीं कई ऐसे चेहरे हैं, जिन्हें इस बार टिकट से बेदखल कर चुनावी मैदान से बाहर कर दिया है। बीजेपी से टिकट नहीं मिलने के कारण बीजेपी के एक सांसद ने तो कांग्रेस (Congress) का दामन थाम लिया, अब एक और सांसद के पार्टी बदलने की चर्चा है।

इस लिस्ट में दो नाम हैं, पहले हैं मुजफ्फरपुर के BJP सांसद अजय निषाद (Ajay Nishad), जिन्होंने टिकट कटने से नाराज होकर BJP का दामन छोड़ दिया और कांग्रेस में शामिल हो गए। जबकि दूसरा नाम सासाराम सांसद छेदी पासवान (Chhedi Paswan) का है और जल्द ही वह भी कांग्रेस की जहाज पर सवार हो सकते हैं।

दरअसल इस बार बीजेपी ने इन दोनों ही नेताओं के टिकट काट दिए। अब खबर ये है कि छेदी और निषाद दोनों को ही कांग्रेस उनकी अपनी-अपनी सीट से टिकट दे सकती है।

अजय निषाद सोशल मीडिया X पर लिखा- "बीजेपी की तरफ से छल किए जाने से छुब्ध होकर मैं पार्टी के सभी पद के साथ प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें