हाल ही में खबर आई कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस (Congress) के दिग्गज नेता कमलनाथ (Kamal Nath) बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। हालांकि, इसके तुरंत बाद उन्होंने इसका खंडन भी कर दिया। वहीं अब बुधवार को कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में पार्टी कार्यकर्ताओं से एक बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि वह खुद को उन पर "थोपेंगे" नहीं और अगर वे ऐसा चाहते हैं, तो वह अलग हटने के लिए तैयार हैं। उनके इस बयान को पार्टी हाईकमान के लिए एक संदेश की तरह भी देखा जा रहा है।