Get App

'मैं विदाई के लिए तैयार हूं' लोकसभा चुनाव से पहले छिंदवाड़ा में ऐसा क्यों बोले कमलनाथ, कार्यकर्ताओं के जरिए पार्टी को देने चाहते हैं कोई संदेश?

कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में अपने कार्यकर्ताओं से जो कुछ भी कहा, उसे कांग्रेस हाई कमान के लिए एक मैसेज की तरह देखा जा रहा है। क्योंकि लोकसभा चुनाव से पहले इस तरह का बयान, वो भी किसी सीनियर नेता की तरफ से अपने आप में बहुत कुछ मतलब निकलते हैं। वो भी ऐसे समय में, जब हाल ही में उनके BJP में जाने की अटकलें काफी तेज थीं

Shubham Sharmaअपडेटेड Feb 29, 2024 पर 2:36 PM
'मैं विदाई के लिए तैयार हूं' लोकसभा चुनाव से पहले छिंदवाड़ा में ऐसा क्यों बोले कमलनाथ, कार्यकर्ताओं के जरिए पार्टी को देने चाहते हैं कोई संदेश?
लोकसभा चुनाव से पहले छिंदवाड़ा में ऐसा क्यों बोले कमलनाथ

हाल ही में खबर आई कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस (Congress) के दिग्गज नेता कमलनाथ (Kamal Nath) बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। हालांकि, इसके तुरंत बाद उन्होंने इसका खंडन भी कर दिया। वहीं अब बुधवार को कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में पार्टी कार्यकर्ताओं से एक बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि वह खुद को उन पर "थोपेंगे" नहीं और अगर वे ऐसा चाहते हैं, तो वह अलग हटने के लिए तैयार हैं। उनके इस बयान को पार्टी हाईकमान के लिए एक संदेश की तरह भी देखा जा रहा है।

चौरई विधानसभा क्षेत्र के चांद ब्लॉक में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमल नाथ ने कहा, "इतने सालों तक आपने मुझे प्यार और विश्वास दिया। अगर आप कमल नाथ को विदाई देना चाहते हैं तो यह आपकी मर्जी है, मैं विदाई के लिए तैयार हूं। मैं खुद को थोपना नहीं चाहता, ये आपके फैसले का मामला है।”

कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा सदस्य हैं। अमरवाड़ा विधानसभा के हर्रई ब्लॉक में एक और कार्यक्रम में कांग्रेस नेता ने अयोध्या राम मंदिर को लेकर बीजेपी पर निशाना भी साधा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें