Lok Sabha Elections 2024: तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Polls) के लिए बृहस्पतिवार को वाम दलों के साथ अपने सीट बंटवारे समझौते को अंतिम रूप दिया। इस समझौते के तहत भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) को दो-दो सीट की पेशकश की गई है। DMK की ओर से एक आधिकारिक रिलीज में कहा गया है कि सीट-बंटवारे की बातचीत को आज अंतिम रूप दिया गया और उसके आधार पर निर्णय लिया गया है।