Get App

Lok Sabha Elections 2024: तमिलनाडु लोकसभा चुनाव में DMK ने CPI और CPM को दो-दो सीट का दिया ऑफर

Lok Sabha Elections 2024: दोनों वाम दलों को 2019 के चुनावों में लड़ने के लिए दो-दो सीट ही दी गई थीं और उन्होंने दोनों सीट पर जीत हासिल की थी। इसमें CPI(M) के पास मदुरै और कोयंबटूर हैं। CPI के पास तिरुपुर और नागपट्टिनम (SC) में सांसद हैं। DMK ने इससे पहले आगामी चुनावों के लिए अपने सहयोगियों IUML और कोंगुनाडु मक्कल देसिया काची (KMDK) के साथ एक-एक सीट साझा की थी

Shubham Sharmaअपडेटेड Feb 29, 2024 पर 5:18 PM
Lok Sabha Elections 2024: तमिलनाडु लोकसभा चुनाव में DMK ने CPI और CPM को दो-दो सीट का दिया ऑफर
Lok Sabha Elections 2024: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और DMK नेता कनिमोझी ने I.N.D.I.A. ब्लॉक नेताओं की एक वर्चुअल बैठक में हिस्सा लिया

Lok Sabha Elections 2024: तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Polls) के लिए बृहस्पतिवार को वाम दलों के साथ अपने सीट बंटवारे समझौते को अंतिम रूप दिया। इस समझौते के तहत भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) को दो-दो सीट की पेशकश की गई है। DMK की ओर से एक आधिकारिक रिलीज में कहा गया है कि सीट-बंटवारे की बातचीत को आज अंतिम रूप दिया गया और उसके आधार पर निर्णय लिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, पार्टी सूत्रों के मुताबिक, गठबंधन के बाकी सहयोगियों के साथ लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिए जाने के बाद लोकसभा सीट के नाम तय किए जाएंगे। DMK नेता और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की मौजूदगी में वाम दलों के साथ सीट बंटवारे के समझौते पर जल्द ही हस्ताक्षर किए जाएंगे।

दूसरी ओर, वाइको के नेतृत्व वाली MDMK के साथ दूसरे दौर की बातचीत में कोई सहमति नहीं बन पाने के कारण आज तीसरे दौर की बातचीत हो रही है।

बाकी दलों को DMK की पेशकश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें