देश की राजधानी दिल्ली में एक बंगले की निलामी की जानी है। इस बंगले की कीमत भी 135 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह बंगला दिल्ली के हैली रोड पर स्थि है। जो कि दिल्ली का एक बेहद ही शांत और पॉश इलाका माना जाता है। इस पॉश इलाके में इस तरह के और भी कई सारे शानदार बंगले मौजूद हैं। दिल्ली के हैली रोड स्थित इस बंगले की निलामी सोथबी इंटरनेशनल रियल्टी की तरफ से आयोजित की जाएगी
अपडेटेड May 28, 2023 पर 11:42