मैनकाइंड फार्मा के चेयरमैन की पत्नी ने दिल्ली के पॉश वसंत विहार इलाके में 91 करोड़ रुपये में एक संपत्ति बेची है। ये जानकारी जैपकी (Zapkey) पर उपलब्ध दस्तावेजों से मिली है। इन दस्तावेजों से पता चलता है कि एवरेस्ट प्रेशर और वैक्यूम सिस्टम्स के प्रमोटरों ने ये संपत्ति खरीदी है। एवरेस्ट प्रेशर एंड वैक्यूम सिस्टम्स के ध्रुव मल्होत्रा, दक्ष मल्होत्रा और रंजना मल्होत्रा ने टैरेस के साथ इस ग्राउंड-प्लस-थ्री प्रॉपर्टी को खरीदा है। इस भूखंड का क्षेत्रफल 1200 वर्ग गज है और बिल्डिंग का क्षेत्रफल 1501 वर्ग मीटर है।
प्रॉपर्टी की विक्रेता मैनकाइंड फार्मा के चेयरमैन रमेश जुनेजा की पत्नी पूनम जुनेजा हैं
दस्तावेजों से पता चलता है कि प्रॉपर्टी की विक्रेता मैनकाइंड फार्मा के चेयरमैन रमेश जुनेजा की पत्नी पूनम जुनेजा हैं। खरीदार ने इस प्रॉपर्टी के लिए स्टांप शुल्क के तौर पर 4.85 करोड़ रुपये चुकाये हैं। प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री 28 मार्च, 2023 को हुई है। इस बारे में जानकारी के लिए पूनम जुनेजा को एक ईमेल भेजा गया है। लेकिन अभी तक उसका कोई जवाब नहीं मिला है।
बताते चलें कि आयकर विभाग ने इस महीने की शुरुआत में कर चोरी के आरोपों में मैनकाइंड फार्मा के परिसरों की तलाशी ली थी। कंपनी ने इस महीने स्टॉक एक्सचेंजों पर अपनी लिस्टिंग करवाई थी। इसने इसी साल अपना आईपीओ भी लॉन्च किया था। बताते चलें की कॉन्डोम और प्रेग्नेंसी किट बनाने वाली दिग्गज कंपनी मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) के शेयरों की 9 मई को घरेलू मार्केट में शानदार एंट्री हुई। 9 मई को ये स्टॉक शेयर बाजार में 20 फीसदी के शानदार प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था।
मैनकाइंड फार्मा का 4326 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 25- 27 अप्रैल के बीच खुला था। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का था। इश्यू के लिए 1026-1080 रुपये का प्राइस बैंड और 13 शेयरों का लॉट साइज था।
COVID-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान दक्षिण दिल्ली के वसंत विहार में शायद अब तक का सबसे महंगा सौदा हुआ था। इस सौदे में शैक्षणिक संस्थानों की एक चेन के संस्थापक ने लगभग 100 करोड़ रुपये में 2000 वर्ग गज की संपत्ति खरीदी थी।
मैनकाइंड फार्मा के शेयर आज एनएसई पर 5.05 रुपए यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 1327.70 रुपए पर बंद हुआ है। आज का इसका दिन का लो 1319.80 रुपए का और दिन का हाई 1343.85 रुपए का है। 132,588 का वॉल्यूम 132,588 शेयरों का रहा। कंपनी का मार्केट कैप 53,186 करोड़ रुपए है। पिछले 1 हफ्ते में स्टॉक में 2.07 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।