Housing Sales : FY23 में घरों की बिक्री में 48% का उछाल, 3.47 लाख करोड़ रुपये में बिके 3,79,095 घर

रियल एस्टेट फर्म एनारॉक ने बताया कि घरों की भारी मांग और कीमत बढ़ने से इसमें वृद्धि हुई है। एनारॉक ने बताया कि आवासीय संपत्तियों की बिक्री कीमत के आधार पर 2021-22 के 2,34,850 करोड़ रुपये से बढ़कर 2022-23 में 3,46,960 करोड़ रुपये हो गई

अपडेटेड May 14, 2023 पर 7:01 PM
Story continues below Advertisement
देश के सात बड़े शहरों में घरों की बिक्री बीते वित्त वर्ष में सालाना आधार पर 48 प्रतिशत बढ़कर 3.47 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई है।

Housing Sales : देश के सात बड़े शहरों में घरों की बिक्री बीते वित्त वर्ष में सालाना आधार पर 48 प्रतिशत बढ़कर 3.47 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। रियल एस्टेट फर्म एनारॉक ने बताया कि घरों की भारी मांग और कीमत बढ़ने से इसमें वृद्धि हुई है। एनारॉक ने बताया कि आवासीय संपत्तियों की बिक्री कीमत के आधार पर 2021-22 के 2,34,850 करोड़ रुपये से बढ़कर 2022-23 में 3,46,960 करोड़ रुपये हो गई।

घरों की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी

संख्या के मामले में बिक्री 2021-22 के 2,77,783 घरों से बढ़कर 2022-23 में 3,79,095 यूनिट तक पहुंच गई। यह आंकड़ा आवास क्षेत्र में नई बिक्री पर हुए लेनदेन पर आधारित है। एनारॉक ग्रुप के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा, “भारत का आवासीय रियल एस्टेट सेगमेंट तेजी से आगे बढ़ रहा है।”


आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में आवास बिक्री 42 प्रतिशत बढ़कर 50,620 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वर्ष में 35,610 करोड़ रुपये थी। मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) में बिक्री 2021-22 के 1,14,190 करोड़ रुपये से 46 प्रतिशत बढ़कर 2022-23 में 1,67,210 करोड़ रुपये हो गई।

अन्य शहरों में कैसा रहा प्रदर्शन?

बेंगलुरु में बिक्री 2021-22 के 26,100 करोड़ रुपये से 49 प्रतिशत बढ़कर 2022-23 में 38,870 करोड़ रुपये हो गई। पुणे में बिक्री 2021-22 के 19,100 करोड़ रुपये से 77 प्रतिशत बढ़कर 2022-23 में 33,730 करोड़ रुपये हो गई।

हैदराबाद में बिक्री 2021-22 के 23,190 करोड़ रुपये से 50 प्रतिशत बढ़कर 2022-23 में 34,820 करोड़ रुपये हो गई। चेन्नई में बिक्री 2021-22 के 8,940 करोड़ रुपये से 24 प्रतिशत बढ़कर 2022-23 में 11,050 करोड़ रुपये हो गई। कोलकाता में बिक्री 2021-22 के 7,720 करोड़ रुपये से 38 प्रतिशत बढ़कर 2022-23 में 10,660 करोड़ रुपये हो गई।

Shubham Thakur

Shubham Thakur

First Published: May 14, 2023 7:01 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।