Get App

AI Pin ​लॉन्चिंग के लिए इंडियन टेलिकॉम ऑपरेटर्स से बात कर रहा स्टार्टअप Humane, सैम ऑल्टमैन का लगा है पैसा

स्टार्टअप Humane की शुरुआत 2017 में हुई थी। इसके फाउंडर Apple के पूर्व एग्जीक्यूटिव्स बेथनी बोंगियोर्नो और इमरान चौधरी हैं। यह अभी तक 20 करोड़ डॉलर जुटा चुका है। Humane AI Pin एक छोटी स्मार्ट डिवाइस है। इसकी कीमत 699 डॉलर है। मोबाइल टेलिकम्युनिकेशन कंपनी टी-मोबाइल अमेरिकी बाजार में AI Pin की लॉन्च पार्टनर है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 29, 2024 पर 12:25 PM
AI Pin ​लॉन्चिंग के लिए इंडियन टेलिकॉम ऑपरेटर्स से बात कर रहा स्टार्टअप Humane, सैम ऑल्टमैन का लगा है पैसा
Humane को लेकर आने वाली अधिकांश इंक्वायरी भारत से हैं।'

OpenAI के फाउंडर और सीईओ सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) के निवेश वाला स्टार्टअप ह्यूमेन (Humane), AI Pin डिवाइस को लॉन्च करने वाला है। इसकी तैयारी के लिए ह्यूमेन ने इंडियन टेलिकॉम ऑपरेटर्स के साथ बातचीत शुरू कर दी है। ह्यूमेन के चेयरमैन और प्रेसिडेंट इमरान चौधरी ने मनीकंट्रोल को बताया, “हम भारत की टेलीकॉम कंपनियों के साथ बातचीत शुरू कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि इस साल के अंत तक घोषणाएं करने में सक्षम होंगे। ह्यूमेन को लेकर आने वाली अधिकांश इंक्वायरी भारत से हैं।''

2017 में Apple के पूर्व एग्जीक्यूटिव्स बेथनी बोंगियोर्नो और इमरान चौधरी ने ह्यूमेन को शुरू किया था। यह Microsoft, क्वालकॉम वेंचर्स और OpenAI के सैम ऑल्टमैन सहित अन्य निवेशकों से लगभग 20 करोड़ डॉलर जुटा चुका है।

क्या है AI Pin

AI Pin एक छोटी डिवाइस है, जिसे कपड़े या एक्सेसरीज पर क्लिप किया जा सकता है। यह यूजर्स को सर्च, ट्रांसलेशन, नेविगेशन आदि समेत विभिन्न एआई सर्विसेज की एक्सेस की इजाजत देने के​ लिए वॉइस, जेस्चर और टच इनपुट के कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करती है। AI Pin की कीमत 699 डॉलर है। 24 डॉलर के रिकरिंग मंथली सब्सक्रिप्शन के साथ यह यूजर्स को जितनी हो सके उतनी एआई पावर्ड क्वेरीज के लिए एक फोन नंबर और असीमित डेटा देती है। एआई पिन, यूजर्स को वॉइस और लेजर इंक टेक्नोलॉजी के माध्यम से एआई चैटबॉट के साथ कम्युनिकेट करने में सक्षम बनाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें