Get App

बगैर ऐड वाला सर्च इंजन Neeva अगले साल इंडिया में होगा लॉन्च, सीईओ श्रीधर रामास्वामी ने बताया पूरा प्लान

श्रीधर रामास्वामी गूगल सर्च इंजन तैयार करने वाली टीम के हिस्सा रह चुके हैं। 2018 में उन्होंने गूगल छोड़ दी। 2019 में उन्होंने अपने दोस्त विवेक रघुनाथन के साथ मिलकर Neeva की शुरुआत की। यह एड-फ्री सर्च इंजन इस साल अमेरिका में लॉन्च होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 29, 2024 पर 2:17 PM
बगैर ऐड वाला सर्च इंजन Neeva अगले साल इंडिया में होगा लॉन्च, सीईओ श्रीधर रामास्वामी ने बताया पूरा प्लान
इंडिया में Neeva के अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है।

अगर आप ऐसा इंटरनेट सर्च इंजन चाहते हैं जिस पर बगैर ऐड (विज्ञापन) कंटेंट मिल जाए तो आपके लिए अच्छी खबर है। Neeva के सर्च इंजन पर ऐड नहीं आएंगे। इसके अगले साल इंडिया में लॉन्च होने की उम्मीद है। हालांकि, इसके लिए आपको कुछ कीमत चुकानी होगी। मनीकंट्रोल ने इस बारे में नीवा के सीईओ श्रीधर रामास्वामी से बात की। उनसे एड-फ्री सर्च इंजन के प्लान के बारे में जानने की कोशिश की। रामास्वामी गूगल में काम कर चुके हैं। वह गूगल सर्च तैयार करने वाली टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने 2018 में Google से इस्तीफा दे दिया। उनका मानना है कि ऐड की वजह से अपनी जरूरत की जानकारी सर्च करने में दिक्कत आती है। उन्होंने 2019 में ऐड-फ्री सर्च इंजन Neeva की शुरुआत अपने दोस्त विवेक रघुनाथन से मिलकर की।

सर्च इंजन का बिजनेस 150 अरब डॉलर का

आईआईटी-मद्रास से पढ़ाई करने वाले रामास्वामी ने बताया कि रघुनाथन और उन्होंने मिलकर नीवा शुरू करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि हम सभी लोग काफी कुछ सर्च करते रहते हैं। लेकिन, कमाई के मकसद से सर्च इंजन पर ऐड दिखाने का दबाव कंपनी पर होता है। लेकिन, इससे यूजर को काफी दिक्कत होती है। सर्च इंजन का बिजनेस 150 अरब डॉलर का है। यह सालाना 20 फीसदी की दर से बढ़ रहा है। इस मार्केट में एक कंपनी की 90 फीसदी से ज्यादा बाजार हिस्सेदारी है। इतिहास में पहले कभी ऐसा नहीं हुआ, जब एक कंपनी के पास इतनी ज्यादा बाजार हिस्सेदारी हो।

नीवा का फोकस कस्टमर्स पर होगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें