अगर आप ऐसा इंटरनेट सर्च इंजन चाहते हैं जिस पर बगैर ऐड (विज्ञापन) कंटेंट मिल जाए तो आपके लिए अच्छी खबर है। Neeva के सर्च इंजन पर ऐड नहीं आएंगे। इसके अगले साल इंडिया में लॉन्च होने की उम्मीद है। हालांकि, इसके लिए आपको कुछ कीमत चुकानी होगी। मनीकंट्रोल ने इस बारे में नीवा के सीईओ श्रीधर रामास्वामी से बात की। उनसे एड-फ्री सर्च इंजन के प्लान के बारे में जानने की कोशिश की। रामास्वामी गूगल में काम कर चुके हैं। वह गूगल सर्च तैयार करने वाली टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने 2018 में Google से इस्तीफा दे दिया। उनका मानना है कि ऐड की वजह से अपनी जरूरत की जानकारी सर्च करने में दिक्कत आती है। उन्होंने 2019 में ऐड-फ्री सर्च इंजन Neeva की शुरुआत अपने दोस्त विवेक रघुनाथन से मिलकर की।