Get App

PhonePe ने लॉन्च किया स्मार्टस्पीकर पर सेलिब्रिटी वॉयस फीचर, ममूटी, किच्चा और महेश बाबू की सुनिए आवाज

PhonePe ने अपने स्मार्टस्पीकर पर सेलिब्रिटी वॉयस फीचर लॉन्च किया है। इसमें फोनपे के जरिए पेमेंट करने पर सेलिब्रिटी की आवाज सुनाई देगी। कंपनी ने इसके लिए साउथ के कई फिल्मी हस्तियों से करार किया है। ऐसे में अब पूरे भारत में अंग्रेजी समेत अन्य क्षेत्रीय भाषाओं जैसे मलयालम, कन्नड और तेलुगु में भी आवाज सुनाई देगी

Jitendra Singhअपडेटेड Feb 27, 2024 पर 5:09 PM
PhonePe ने लॉन्च किया स्मार्टस्पीकर पर सेलिब्रिटी वॉयस फीचर, ममूटी, किच्चा और महेश बाबू की सुनिए आवाज
PhonePe: अब पेमेंट करते समय अलग-अलग मशहूर हस्तियों की आवाज सुनाई देगी।

PhonePe: ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म फोनपे ने सेलिब्रिटी वॉयस फीचर लॉन्च किया है। स्मार्टस्पीकर पर सेलिब्रिटी की आवाज सुनाई देगी। कंपनी की ओर से यह स्मार्टस्पीकर पर अपनी तरह की पहली सेलिब्रिटी वॉयस सुविधा लॉन्च करने का ऐलान किया है। इसके लिए केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश में यह सुविधा मुहैया कराई गई है। इसमें अब पेमेंट करने के दौरान मशहूर भारतीय अभिनेताओं (Indian actors) ममूटी, किच्चा सुदीप और महेश बाबू की आवाज सुनाई देगी। हर एक क्षेत्र में पेमेंट करते समय अलग-अलग मशहूर हस्तियों की आवाज सुनाई देगी। पूरे भारत में अंग्रेजी समेत क्षेत्रीय भाषाओं जैसे मलयालम, कन्नड, तेलुगु में भी आवाज सुनाई देगी।

बता दें कि इसके पहले कंपनी ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ स्मार्टस्पीकर पर सेलिब्रिटी वॉयस फीचर लॉन्च किया था। अमिताभ बच्चन की आवाज हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में हैं। उस दौरान कंपनी ने कहा था कि भविष्य में इसे अन्य भाषाओं में भी शुरू किया जाएगा।

स्मार्टस्पीकर एक साल पहले हुआ था लॉन्च

PhonePe स्मार्टस्पीकर एक साल पहले लॉन्च किया गया था। तब से देश में 90 फीसदी पोस्टल कोड पर 48 लाख से ज्यादा कारोबारियों ने इसका इस्तेमाल किया है। हर एक क्षेत्र में कई मशहूर हस्तियों की आवाज सुनाई देगी। फोनपे के चीफ बिजनेस ऑफिसर युवराज सिंह शेखावत (Yuvraj Singh Shekhawat) ने कहा कि कारोबारियों के साथ हमारा नेटवर्क बड़े पैमाने पर फैला हुआ है। करीब 3.8 करोड़ कारोबारी देश के हर एक क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। जिसमें सभी लोगों को पेमेंट करते समय कन्फर्मेशन के लिए एक खास भाषा की जरूरत होती है। ताकि वो समझ सके कि पेमेंट हुआ या नहीं। लिहाजा हम कई मशहूर हस्तियों के साथ पार्टनरशिप के जरिए लोगों तक अपनी पहुंच बना रहे हैं। यह कारोबारी और ग्राहकों के बीच बेहतर तालमेल के लिए जरूरी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें