PhonePe: ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म फोनपे ने सेलिब्रिटी वॉयस फीचर लॉन्च किया है। स्मार्टस्पीकर पर सेलिब्रिटी की आवाज सुनाई देगी। कंपनी की ओर से यह स्मार्टस्पीकर पर अपनी तरह की पहली सेलिब्रिटी वॉयस सुविधा लॉन्च करने का ऐलान किया है। इसके लिए केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश में यह सुविधा मुहैया कराई गई है। इसमें अब पेमेंट करने के दौरान मशहूर भारतीय अभिनेताओं (Indian actors) ममूटी, किच्चा सुदीप और महेश बाबू की आवाज सुनाई देगी। हर एक क्षेत्र में पेमेंट करते समय अलग-अलग मशहूर हस्तियों की आवाज सुनाई देगी। पूरे भारत में अंग्रेजी समेत क्षेत्रीय भाषाओं जैसे मलयालम, कन्नड, तेलुगु में भी आवाज सुनाई देगी।