Get App

Mahindra ने लॉन्च किया Thar का Earth एडिशन, वेरिएंट और कीमत समेत तमाम डिटेल

Mahindra Thar Earth Edition : थार के नए अर्थ एडिशन को चार वेरिएंट्स में लॉन्च किए गए हैं, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आते हैं। इसके पेट्रोल MT वेरिएंट की कीमत 15.40 लाख रुपये है। वहीं, पेट्रोल AT वेरिएंट की कीमत 16.99 लाख रुपये रखी गई है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 27, 2024 पर 9:42 PM
Mahindra ने लॉन्च किया Thar का Earth एडिशन, वेरिएंट और कीमत समेत तमाम डिटेल
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (M&M) ने अपनी पॉपुलर गाड़ी थार का नया अर्थ एडिशन (Thar Earth Edition) लॉन्च किया है।

Mahindra Thar Earth Edition : महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (M&M) ने अपनी पॉपुलर गाड़ी थार का नया अर्थ एडिशन (Thar Earth Edition) लॉन्च किया है। कंपनी की यह नई गाड़ी थार रेगिस्तान से इंस्पायर्ड है। कॉम्पैक्ट ऑफ-रोडिंग एसयूवी के नए अर्थ एडिशन की कीमत 15.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी। नया एसयूवी एलएक्स हार्ड-टॉप वेरिएंट पर बेस्ड है और पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।

Mahindra Thar Earth Edition के वेटिएंट्स और उनकी कीमतें

थार के नए अर्थ एडिशन को चार वेरिएंट्स में लॉन्च किए गए हैं, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आते हैं। इसके पेट्रोल MT वेरिएंट की कीमत 15.40 लाख रुपये है। वहीं, पेट्रोल AT वेरिएंट की कीमत 16.99 लाख रुपये रखी गई है। इसके अलावा, डीजल MT की कीमत 16.15 लाख रुपये और डीजल AT की कीमत 17.60 लाख रुपये है।

Mahindra Thar Earth Edition का एक्सटीरियर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें