Mahindra Thar Earth Edition : महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (M&M) ने अपनी पॉपुलर गाड़ी थार का नया अर्थ एडिशन (Thar Earth Edition) लॉन्च किया है। कंपनी की यह नई गाड़ी थार रेगिस्तान से इंस्पायर्ड है। कॉम्पैक्ट ऑफ-रोडिंग एसयूवी के नए अर्थ एडिशन की कीमत 15.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी। नया एसयूवी एलएक्स हार्ड-टॉप वेरिएंट पर बेस्ड है और पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।