Get App

iQOO 12 launch: 12 दिसंबर को भारत में लॉन्च होने जा रहा है शानदार स्मार्टफोन iQOO 12, जानिए क्या हैं फीचर्स

iQOO 12 अपने शानदार फीचर्स के साथ भारत में जल्द ही लॉन्च होने जा रहा है। ये फोन चीन में जहां 7नवंबर को लॉन्च होगा वहीं भारत में इसे 12 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल शुरू में इसे कोई भी कस्टमर अमेजॉन से ही खरीद पाएगा। जानिए क्यों खबरों में छाया है ये अनोखा फोन। अपने शानदार फीचर्स के लिए है पॉपुलर-

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 01, 2023 पर 3:09 PM
iQOO 12 launch: 12 दिसंबर को भारत में लॉन्च होने जा रहा है शानदार स्मार्टफोन iQOO 12, जानिए क्या हैं फीचर्स
कंपनी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट के मुताबिक स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव अमेजॉन पर लॉन्च किया जाएगा।

iQOO 12 launch: स्मार्टफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी अपना नया फोन iQOO 12 भारत में 12 दिसंबर को लॉन्च करने जा रही है। इस फोन को iQOO अपनी पुरानी फ्लैगशिप की तरह ही BMW मोटरस्पोर्ट के साथ कॉलैबोरेशन में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट के मुताबिक स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिवली अमेजॉन पर ही लॉन्च किया जाएगा। बीते हफ्ते कंपनी ने अनाउंस किया था कि iQOO में Qualcomm लेटेस्ट चिपसेट है और  Snapdragon 8 Gen 3 द्वारा पावर्ड है। अक्टूबर 25 को आयोजित हुए Snapdragon Summit में ये अनाउंसमेंट्स की गई थीं।

देखिए इस फोन के शानदार फीचर्स

चीन में ये फोन नवंबर 7 को डेब्यू करने वाला है। iQOO ने हाल ही में कहा कि वो जल्द ही अपने फोन से जुड़ी सारी डिटेल्स शेयर करेगा। अफवाहों के मुताबिक इस डिवाइस में 6.78-inch 2K AMOLED डिस्प्ले जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। iQOO 12 के नए टीजर में ये साफतौर पर देखा जा सकता है कि इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम 100X  जूम के साथ मौजूद है। रूमर्स हैं कि इस फोन के कैमरा में दो 50MP सेंसर्स और एक 64MP लैंस 3X ऑप्टिकल जूम के साथ मौजूद है।

कई वेरिएंट्स में मौजूद

इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी और 200W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। स्मार्टफोन के ऑफिशियल टीजर में  iQOO 12 में iQOO Q1  गेमिंग चिप है। ये फोन रेड और व्हाइट कलर ऑप्शन में मार्केट में मौजूद है। जल्द ही ब्लैक वेरिएंट को भी मार्केट में उतारा जाएगा। व्हाइट वेरिएंट में BMW मोटरस्पोर्ट की ब्रांडिंग रहेगी। अगर आप भी इस नए शानदार फोन को खरीदना चाहते हैं तो 12 दिसंबर को इसे भारत में खरीदने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें