Apple New Launch: 30 अक्टूबर को Apple ने अपने स्पेशल इवेंट Scary Fast में MacBook Pro और iMac कंप्यूटर्स को लॉन्च किया। इसी के साथ इन्हें औ पावर देने के लिए तीन नई चिप भी पेश कीं। कंपनी का कहना है कि उसने अपनी ग्राफिक्स प्रोसैसिंग यूनिट को रिडिजाइन किया है। एपल इस साल iMac की 25वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेड कर रहा है। 1984 में सबसे पहले मैक को रिवील कियी गयी था। इसे पहले मैरिंटोश के नाम से जाना जाता था। एपल के इन प्रोडक्ट्स की एडवांस बुकिंग डेट भी सामने आ गई है। जानिए इस इवेंट में कस्टमर्स के लिए पेश किए गए शानदार प्रोडक्ट्स, उनकी कीमतें और लाजवाब फीचर्स -