Get App

Apple ने ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च किए MacBook Pro, iMac और M3 चिप वाले शानदार मॉडल्स, इस तारीख से कर पाएंगे एडवांस बुकिंग

Apple ने हाल ही में आयोजित हुए अपने Scary Fast इवेंट में MacBook से जुड़े कुछ खास अपडेट्स को शेयर किया। 30 अक्टूबर को हुए इस इवेंट में M3 चिप के इस्तेमाल और नए प्राइस रेंज के साथ नए मॉडल्स को पेश किया गया। M3 चिप के इस्तेमाल से मैकबुक पहले से भी दोगुना तेज हो गया है। 31 अक्टूबर से आप इन नए मॉडल्स की एडवांस बुकिंग कर पाएंगे। जानिए लॉन्च से जुड़ी अपडेट्स-

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 31, 2023 पर 11:38 AM
Apple ने ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च किए MacBook Pro, iMac और M3 चिप वाले शानदार मॉडल्स, इस तारीख से कर पाएंगे एडवांस बुकिंग

Apple New Launch: 30 अक्टूबर को Apple ने अपने स्पेशल इवेंट Scary Fast में MacBook Pro और iMac कंप्यूटर्स को लॉन्च किया। इसी के साथ इन्हें औ पावर देने के लिए तीन नई चिप भी पेश कीं। कंपनी का कहना है कि उसने अपनी ग्राफिक्स प्रोसैसिंग यूनिट को रिडिजाइन किया है। एपल इस साल iMac की 25वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेड कर रहा है। 1984 में सबसे पहले मैक को रिवील कियी गयी था। इसे पहले मैरिंटोश के नाम से जाना जाता था। एपल के इन प्रोडक्ट्स की एडवांस बुकिंग डेट भी सामने आ गई है। जानिए इस इवेंट में कस्टमर्स के लिए पेश किए गए शानदार प्रोडक्ट्स, उनकी कीमतें और लाजवाब फीचर्स -

MacBook Pro M3 चिप के साथ

एपल ने MacBook Pro लाइन अप को नए M3 चिप के साथ लॉन्च कर दिया है। Apple का 14-inch MacBook Pro अब से M3 चिप के साथ मार्केट में मौजूद है। स्पेस ब्लैक में मौजूद ये मैक बुक रोजमर्रा के कामों के अलावा Pro के सबी ऐप्स और गेम्स के लिए शानदार है। 14-inch MacBook Pro लैपटॉप की शुरुआती कीमत $1,599 है। वहीं यूजर्स 31 अक्टूबर से ही प्री बुकिंग शुरू कर सकते हैं। साथ ही 7 नवंबर से प्रोडक्ट की खरीदारी शुरू हो जाएगी। इसके अलावा 16 इंच के MacBook Pro की शुरुआती कीमत $2,499 रहेगी

एपल ने अनाउंस किया 24 इंच का iMac

सब समाचार

+ और भी पढ़ें