Apple iPhone : स्मार्टफोन में अगर पानी चला जाए तो आप आमतौर पर क्या करते हैं? भारत में कई लोग इसके लिए देसी जुगाड़ लगाते हुए स्मार्टफोन को चावल के बैग में डाल देते हैं। हालांकि, Apple ने आईफोन यूजर्स को ऐसा नहीं करने की नसीहत दी है। Apple ने हाल ही में यूजर्स को चेतावनी दी कि यह तरकीब उन्हें महंगा पड़ सकता है। इससे iPhones को और अधिक नुकसान होने की आशंका है। Apple ने कहा, “अपने iPhone को चावल के बैग में न रखें। ऐसा करने से चावल के छोटे कण आपके iPhone को नुकसान पहुंचा सकते हैं।"