अगर आप टाटा मोटर्स (Tata Motors) की कोई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। दरअसल, कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) समेत अपने सभी पैसेंजर व्हीकल का दाम बढ़ाने जा रही है। कंपनी ने इनकी कीमतों में औसतन 0.7 फीसदी की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। टाटा मोटर्स की ओर से जारी बयान के अनुसार कीमतों में यह बढ़ोतरी 1 फरवरी 2024 से लागू होगी। बता दें कि कंपनी पंच, नेक्सॉन और हैरियर सहित कई पैसेंजर व्हीकल बेचती है।