Price Hike Alert: Tata Motors की गाड़ियां खरीदने की योजना बना रहे हैं तो अभी खरीद लें क्योंकि नए साल में जेब अधिक ढीली हो सकती है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी के मुताबिक अगले साल से उत्सर्जन से जुड़े कड़े नियम लागू होने वाले हैं जिसके हिसाब से कीमतों को एडजस्ट किया जाएगा। इसके चलते प्राइस में बढ़ोतरी हो सकती है। उत्सर्जन से जुड़े कठोर नियम अगले साल 1 अप्रैल 2023 से लागू होने हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में टाटा मोटर्स के एमडी (पैसेंजर व्हीकल्स और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स) शैलेश चंद्रा ने कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी से कमोडिटी की बढ़ी हुई लागत का भी असर कम किया जा सकेगा। इस साल ज्यादातर समय कमोडिटी के भाव में तेजी रही।