Get App

Price Hike Alert: नए साल में झटका दे सकती है Tata Motors की कारें, नियमों में ये बदलाव करेंगे जेब ढीली

Price Hike Alert: Tata Motors की गाड़ियां खरीदने की योजना बना रहे हैं तो अभी खरीद लें क्योंकि नए साल में जेब अधिक ढीली हो सकती है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 05, 2022 पर 7:05 PM
Price Hike Alert: नए साल में झटका दे सकती है Tata Motors की कारें, नियमों में ये बदलाव करेंगे जेब ढीली
Tata Motors घरेलू बाजार में पंच, नेक्सन, हैरियर और सफारी जैसे कई मॉडल बेचती है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में यह टियागो ईवी और नेक्सन ईवी की बिक्री करती है।

Price Hike Alert: Tata Motors की गाड़ियां खरीदने की योजना बना रहे हैं तो अभी खरीद लें क्योंकि नए साल में जेब अधिक ढीली हो सकती है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी के मुताबिक अगले साल से उत्सर्जन से जुड़े कड़े नियम लागू होने वाले हैं जिसके हिसाब से कीमतों को एडजस्ट किया जाएगा। इसके चलते प्राइस में बढ़ोतरी हो सकती है। उत्सर्जन से जुड़े कठोर नियम अगले साल 1 अप्रैल 2023 से लागू होने हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में टाटा मोटर्स के एमडी (पैसेंजर व्हीकल्स और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स) शैलेश चंद्रा ने कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी से कमोडिटी की बढ़ी हुई लागत का भी असर कम किया जा सकेगा। इस साल ज्यादातर समय कमोडिटी के भाव में तेजी रही।

इन कारणों से कीमतों पर दिखेगा असर

चंद्रा के मुताबिक अगले साल से होने वाले नियामकीय बदलाव के चलते लागत पर असर दिखेगा। कमोडिटी प्राइस के हिसाब से भी गाड़ियों की कीमत को एडजस्ट किया जाएगा। चंद्रा का कहना है कि बैटरी की कीमतें भी बढ़ गयी हैं और अभी तक इसका बोझ बाजार पर नहीं डाला गया है। इन सब बातों तो देखते हुए गाड़ियों की कीमतों को कंपनी बढ़ा सकती है। टाटा मोटर्स घरेलू बाजार में पंच, नेक्सन, हैरियर और सफारी जैसे कई मॉडल बेचती है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में यह टियागो ईवी और नेक्सन ईवी की बिक्री करती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें