India Yamaha Motor ने वापस मंगाए 3 लाख स्कूटर, कौन से मॉडल में क्या है गड़बड़ी

किन ग्राहकों के स्कूटर रिकॉल के दायरे में आते हैं, यह जानने के लिए India Yamaha की वेबसाइट के सर्विस सेक्शन को विजिट किया जा सकता है। कंपनी 1 जनवरी 2022 से 4 जनवरी 2024 के बीच बनीं स्कूटर यूनिट्स को तत्काल प्रभाव से वापस मंगा रही है। यूनिट्स में ‘ब्रेक लीवर’ फंक्शन से जुड़ी समस्या को हल करना है। ग्राहक मदद के लिए पास के यामाहा सर्विस सेंटर पर भी जा सकते हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 16, 2024 पर 8:51 AM
India Yamaha Motor ने वापस मंगाए 3 लाख स्कूटर, कौन से मॉडल में क्या है गड़बड़ी
India Yamaha का कहना है कि संबंधित ग्राहकों को कलपुर्जे मुफ्त में उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

टूव्हीलर बनाने वाली इंडिया यामाहा मोटर (India Yamaha Motor) लगभग 3 लाख स्कूटर वापस मंगा रही (Recall) है। ये यूनिट 125 सीसी स्कूटर मॉडल Ray ZR 125 Fi Hybrid और Fascino 125 Fi Hybrid की हैं। स्कूटर्स में ब्रेक के कलपुर्जे ठीक करने के लिए इन्हें वापस मंगाया जा रहा है। इंडिया यामाहा ने कहा कि वह 1 जनवरी 2022 से 4 जनवरी 2024 के बीच बनीं स्कूटर यूनिट्स को तत्काल प्रभाव से वापस मंगा रही है।

कंपनी ने बयान में कहा कि वह प्रोडक्ट्स की उच्च गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों को लेकर प्रतिबद्ध है। इसी के तहत इंडिया यामाहा मोटर ने स्वैच्छिक रूप से 125 सीसी के स्कूटरों की लगभग 3 लाख यूनिट्स को वापस मंगाने की घोषणा की है।

मुफ्त में पार्ट्स होंगे रिप्लेस

बयान के अनुसार, टूव्हीलर्स वापस मंगाने का उद्देश्य Ray ZR 125 Fi Hybrid और Fascino 125 Fi Hybrid स्कूटर मॉडल (जनवरी 2022 के बाद के मॉडल) की चुनिंदा यूनिट्स में ‘ब्रेक लीवर’ फंक्शन से जुड़ी समस्या को हल करना है। कंपनी का कहना है कि संबंधित ग्राहकों को कलपुर्जे मुफ्त में उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें