दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी एपल (Apple) का सबसे बड़ा इवेंट शुरू हो गया है। सोमवार की शाम एपल का डेवलपर्स समिट शुरू हुआ
कैसे ऑपरेट होती है ये डिवाइस
एपल का विजन प्रो का डिजाइन हाई-एंड स्की गॉगल्स से इंस्पायर्ड है। विजन प्रो एक एक्सटर्नल बैटरी से ऑपरेट होता है। यह पीछे से चलने वाले तार से कनेक्टेड है। वहीं इस विजन प्रो में टोटल 23 मिलियन पिक्सल के साथ दो स्क्रीन है।
विजन प्रो के अंदर है इन्फ्रारेड कैमरे
विजन प्रो में एक 3डी लेंस हर समय यूआई को व्यू करता रहता है। वहीं एचडीआर से इसमें वाइड कलर के साथ बेहतरीन इमेज क्वालिटी मिलती है। विजन प्रो के अंदर, इन्फ्रारेड कैमरे आपकी आंखों को देखते हैं, जबकि चेसिस पर नीचे की ओर लगे कैमरे आपके हाथों को ट्रैक करते हैं। सेंसर का तीसरा सेट, लिडार सेंसर, विजन प्रो के आसपास रियल टाइम में ऑब्जेक्ट्स को ट्रैक करता रहता है।
विजन प्रो में हैं 12 कैमरे
विजन प्रो को 12 कैमरों से लैस किया गया है। वहीं इसमें पांच सेंसर औप छह माइक R1 में फीड होते हैं। इसमें एक नई एपल चिप लगाई गई है जिसे लैग को खत्म करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह हेडसेट के डिस्प्ले पर इमेज को स्ट्रीम करता है। इसकी स्पीड पलक झपकाने से आठ गुना ज्यादा तेज है।
विजन प्रो में है नया सॉफ्टवेयर
विजन प्रो में एक नया सॉफ्टवेयर विजनओएस है जो कि इसे पॉवर देता है। एपल के मुताबिक यह सॉफ्टवेयर स्पेक्टिकल कंप्यूटिंग के साथ डिजाइन किया गया पहला ऑपरेटिंग सिस्टम है। स्पेटियल कंप्यूटिंग एआर और वर्चुअल रियलटी एक्सपीरियंस के बीच की एक च्वाइस है। MacOS और iOS के साथ कुछ समानताएँ होने के बावजूद, नए सॉफ्टवेयर में इंटरएक्टिव विजुअल्स को प्रोसेस करने के लिए रीयल टाइम सबसिस्टम भी है।
AR-VR हेडसेट
विजन प्रो एक AR-VR हेडसेट है। इसमें ऑग्मेंटेंट रियलटी और मिक्स्ड रियलटी का यूज किया गया है। इसमें कॉलिंग के साथ साथ मैसेज भी भेजा जा सकता है। इसके अलावा इसमें म्यूजिक सुनने के साथ गेमिंग भी कर सकते हैं।