Xiaomi 14 series : स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi अपनी नई फ्लैगशिप Xiaomi 14 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन Xiaomi 14, 14 Pro और 14 Ultra पेश किए जाएंगे। इन्हें 25 फरवरी को बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) के दौरान लॉन्च किया जाएगा। Xiaomi ने पिछले साल ही चीन में अपनी Xiaomi 14 सीरीज से पर्दा हटाया था। इसमें स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स का खुलासा किया गया था।
माना जा रहा है कि यह सीरीज एंड्रॉइड मार्केट में गेम-चेंजर साबित होगा। इसका मुकाबला वनप्लस 12 और सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज जैसे स्मार्टफोन से होने की उम्मीद है। यहां हमने बताया है कि इस स्मार्टफोन कौन सी खूबियां होंगी।
Xiaomi 14 series: मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स
Xiaomi 14 Ultra को टाइटेनियम बॉडी के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। कंपनी पहले ही चीन में Xiaomi 14 Pro का एक समान टाइटेनियम स्पेशल एडिशन लॉन्च कर चुकी है। चीन में Xiaomi 14 सीरीज का टाइटेनियम वेरिएंट 16GB/1TB कॉन्फिगरेशन के साथ एक्सक्लुसिव है और इसकी कीमत रेगुलर वर्जन की तुलना में CNY 500 (लगभग $69 या €64) अधिक है। Xiaomi 14 Ultra के अन्य वेरिएंट में एल्यूमीनियम फ्रेम है।
चीन में Xiaomi 14 सीरीज के फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है, जो क्वालकॉम का लेटेस्ट और सबसे एडवांस चिपसेट है। इनमें स्मूथ और फास्ट परफॉर्मेंस के लिए UFS 4.0 स्टोरेज और 16GB तक रैम दिया गया है। स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस भी हैं। पूरी Xiaomi 14 सीरीज Android 14 OS पर चलती है। इसमें HyperOS स्किन है, जिसे पहली बार भारत में पोको एक्स6 प्रो में देखा गया था।
Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro में 120Hz AMOLED डिस्प्ले है जिसकी ब्राइटनेस 3000nits और साइज 6.36 इंच और 6.73 इंच है। दोनों स्मार्टफोन में स्टाइलिश डिजाइन और अच्छी स्क्रीन क्वालिटी है। दूसरी ओर Xiaomi 14 Ultra में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ शानदार 6.73-इंच QHD+ AMOLED LTPO डिस्प्ले है।
Xiaomi 14 सीरीज के फोन में शानदार कैमरे हैं। इनमें 'लाइट हंटर 900' सेंसर और एक लीका समिलक्स लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल का मेन कैमरा है। Xiaomi 14 में एक कॉन्सटेंट एपर्चर है, जबकि प्रो वर्जन में एक एडजस्टेबल एपर्चर है। हायर वर्जन में 50 मेगापिक्सेल 1-इंच प्राइमरी सेंसर है। इसमें 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 50 मेगापिक्सल 3.2X टेलीफोटो सेंसर और 5X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर भी है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
Xiaomi 14 और Pro वर्जन की बैटरी कैपिसिटी 4610mAh और 4880mAh है। ये 90W और 120W की फास्ट चार्जिंग, 50W की वायरलेस चार्जिंग और 10W की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करते हैं। दूसरी ओर Xiaomi 14 Ultra में 5300mAh की बड़ी बैटरी होने की चर्चा है।