OpenAI के फाउंडर और सीईओ सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) के निवेश वाला स्टार्टअप ह्यूमेन (Humane), AI Pin डिवाइस को लॉन्च करने वाला है। इसकी तैयारी के लिए ह्यूमेन ने इंडियन टेलिकॉम ऑपरेटर्स के साथ बातचीत शुरू कर दी है। ह्यूमेन के चेयरमैन और प्रेसिडेंट इमरान चौधरी ने मनीकंट्रोल को बताया, “हम भारत की टेलीकॉम कंपनियों के साथ बातचीत शुरू कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि इस साल के अंत तक घोषणाएं करने में सक्षम होंगे। ह्यूमेन को लेकर आने वाली अधिकांश इंक्वायरी भारत से हैं।''
2017 में Apple के पूर्व एग्जीक्यूटिव्स बेथनी बोंगियोर्नो और इमरान चौधरी ने ह्यूमेन को शुरू किया था। यह Microsoft, क्वालकॉम वेंचर्स और OpenAI के सैम ऑल्टमैन सहित अन्य निवेशकों से लगभग 20 करोड़ डॉलर जुटा चुका है।
AI Pin एक छोटी डिवाइस है, जिसे कपड़े या एक्सेसरीज पर क्लिप किया जा सकता है। यह यूजर्स को सर्च, ट्रांसलेशन, नेविगेशन आदि समेत विभिन्न एआई सर्विसेज की एक्सेस की इजाजत देने के लिए वॉइस, जेस्चर और टच इनपुट के कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करती है। AI Pin की कीमत 699 डॉलर है। 24 डॉलर के रिकरिंग मंथली सब्सक्रिप्शन के साथ यह यूजर्स को जितनी हो सके उतनी एआई पावर्ड क्वेरीज के लिए एक फोन नंबर और असीमित डेटा देती है। एआई पिन, यूजर्स को वॉइस और लेजर इंक टेक्नोलॉजी के माध्यम से एआई चैटबॉट के साथ कम्युनिकेट करने में सक्षम बनाती है।
मोबाइल टेलिकम्युनिकेशन कंपनी टी-मोबाइल अमेरिकी बाजार में इसकी लॉन्च पार्टनर है। Humane AI Pin ने हाल ही में दक्षिण कोरियाई कंपनी एसके टेलीकॉम के साथ एक समझौता करते हुए अपने पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए योजना की घोषणा की।
टेक्नोलॉजी के साथ इंटरैक्ट करने का नया तरीका
उन्होंने कहा कि AI पिन, टेक्नोलॉजी के साथ इंटरैक्ट करने का नया तरीका है, जो आगे विकास की अनुमति देता है। उन्होंने कहा कि लोग स्मार्टफोन से परे कुछ नया चाहते हैं। वे कुछ प्रेजेंस और आजादी चाहते हैं। हालांकि स्टार्टअप का लक्ष्य स्मार्टफोन बाजार को बाधित करना नहीं है। यह डिवाइस एक सहयोगी डिवाइस है। इसे इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि यह स्मार्टफोन का पूरक बन सके।