Mahindra Thar Earth Edition : महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (M&M) ने अपनी पॉपुलर गाड़ी थार का नया अर्थ एडिशन (Thar Earth Edition) लॉन्च किया है। कंपनी की यह नई गाड़ी थार रेगिस्तान से इंस्पायर्ड है। कॉम्पैक्ट ऑफ-रोडिंग एसयूवी के नए अर्थ एडिशन की कीमत 15.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी। नया एसयूवी एलएक्स हार्ड-टॉप वेरिएंट पर बेस्ड है और पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।
Mahindra Thar Earth Edition के वेटिएंट्स और उनकी कीमतें
थार के नए अर्थ एडिशन को चार वेरिएंट्स में लॉन्च किए गए हैं, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आते हैं। इसके पेट्रोल MT वेरिएंट की कीमत 15.40 लाख रुपये है। वहीं, पेट्रोल AT वेरिएंट की कीमत 16.99 लाख रुपये रखी गई है। इसके अलावा, डीजल MT की कीमत 16.15 लाख रुपये और डीजल AT की कीमत 17.60 लाख रुपये है।
Mahindra Thar Earth Edition का एक्सटीरियर
एक्सटीरियर की बात करें तो थार अर्थ एडिशन में एक यूनिक satin matte पेंट स्कीम है, जिसे बाहरी हिस्से में डेजर्ट फ्यूरी नाम दिया गया है। डोर और रियर फेंडर पर डिकल्स, सिल्वर अलॉय और मैट ब्लैक बैज इसकी यूनिकनेस को बढ़ाते हैं। डेजर्ट फ्यूरी इंसर्ट के साथ ORVM, बॉडी-कलर ग्रिल और अलॉय व्हील्स पर थार ब्रांडिंग इंसर्ट जैसे विजुअल एन्हांसमेंट एसयूवी को एक खास अपील देते हैं।
Mahindra Thar Earth Edition का इंटीरियर और फीचर्स
केबिन के अंदर, थार अर्थ एडिशन हल्के बेज रंग के साथ एक ऑल-ब्लैक थीम पर बेस्ड है। केबिन को डुअल-टोन एसी वेंट, स्टीयरिंग व्हील, सेंटर कंसोल एक्सेंट और डोर पर थार ब्रांडिंग पर डेजर्ट फ्यूरी इंसर्ट के साथ और भी बेहतर बनाया गया है। इसके फीचर में कोई बदलाव नहीं है। महिंद्रा थार अर्थ एडिशन के साथ ऑप्शनल एक्सेसरीज ऑफर कर रहा है जिसमें कस्टमाइज्ड फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट, 7 डी फ्लोर मैट और एक कंफर्ट किट शामिल है।
Mahindra Thar Earth Edition का पावरट्रेन
महिंद्रा थार अर्थ एडिशन को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में पेश कर रही है। इसमें 2.0-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 150 bhp और 300 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसमें 2.2-लीटर एमहॉक डीजल इंजन भी दिया गया है जो 130 बीएचपी और 300-320 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है।