iQOO 12 launch: स्मार्टफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी अपना नया फोन iQOO 12 भारत में 12 दिसंबर को लॉन्च करने जा रही है। इस फोन को iQOO अपनी पुरानी फ्लैगशिप की तरह ही BMW मोटरस्पोर्ट के साथ कॉलैबोरेशन में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट के मुताबिक स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिवली अमेजॉन पर ही लॉन्च किया जाएगा। बीते हफ्ते कंपनी ने अनाउंस किया था कि iQOO में Qualcomm लेटेस्ट चिपसेट है और Snapdragon 8 Gen 3 द्वारा पावर्ड है। अक्टूबर 25 को आयोजित हुए Snapdragon Summit में ये अनाउंसमेंट्स की गई थीं।