Credit Cards

Apple ने ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च किए MacBook Pro, iMac और M3 चिप वाले शानदार मॉडल्स, इस तारीख से कर पाएंगे एडवांस बुकिंग

Apple ने हाल ही में आयोजित हुए अपने Scary Fast इवेंट में MacBook से जुड़े कुछ खास अपडेट्स को शेयर किया। 30 अक्टूबर को हुए इस इवेंट में M3 चिप के इस्तेमाल और नए प्राइस रेंज के साथ नए मॉडल्स को पेश किया गया। M3 चिप के इस्तेमाल से मैकबुक पहले से भी दोगुना तेज हो गया है। 31 अक्टूबर से आप इन नए मॉडल्स की एडवांस बुकिंग कर पाएंगे। जानिए लॉन्च से जुड़ी अपडेट्स-

अपडेटेड Oct 31, 2023 पर 11:38 AM
Story continues below Advertisement

Apple New Launch: 30 अक्टूबर को Apple ने अपने स्पेशल इवेंट Scary Fast में MacBook Pro और iMac कंप्यूटर्स को लॉन्च किया। इसी के साथ इन्हें औ पावर देने के लिए तीन नई चिप भी पेश कीं। कंपनी का कहना है कि उसने अपनी ग्राफिक्स प्रोसैसिंग यूनिट को रिडिजाइन किया है। एपल इस साल iMac की 25वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेड कर रहा है। 1984 में सबसे पहले मैक को रिवील कियी गयी था। इसे पहले मैरिंटोश के नाम से जाना जाता था। एपल के इन प्रोडक्ट्स की एडवांस बुकिंग डेट भी सामने आ गई है। जानिए इस इवेंट में कस्टमर्स के लिए पेश किए गए शानदार प्रोडक्ट्स, उनकी कीमतें और लाजवाब फीचर्स -

MacBook Pro M3 चिप के साथ

एपल ने MacBook Pro लाइन अप को नए M3 चिप के साथ लॉन्च कर दिया है। Apple का 14-inch MacBook Pro अब से M3 चिप के साथ मार्केट में मौजूद है। स्पेस ब्लैक में मौजूद ये मैक बुक रोजमर्रा के कामों के अलावा Pro के सबी ऐप्स और गेम्स के लिए शानदार है। 14-inch MacBook Pro लैपटॉप की शुरुआती कीमत $1,599 है। वहीं यूजर्स 31 अक्टूबर से ही प्री बुकिंग शुरू कर सकते हैं। साथ ही 7 नवंबर से प्रोडक्ट की खरीदारी शुरू हो जाएगी। इसके अलावा 16 इंच के MacBook Pro की शुरुआती कीमत $2,499 रहेगी


एपल ने अनाउंस किया 24 इंच का iMac

एपल ने M3 चिप के शानदार 24 इंच के iMac को भी पेश किया। M3 चिप का iMac पहले के मुकाबला दोगुना तेज रहेगा। जो भी कस्टमर्स intel बेस्ड iMac से अपग्रेड करने जा रहे हैं बता दें कि नया iMac 27 इंच के मॉडल से ढाई गुना और 21.5 मॉडल से चार गुना ज्यादा तेज है। इस iMac की स्क्रीन डिस्प्ले 4.5K रेटिना, 11.3 मिलियन पिक्सेल के साथ बिलियन कलर्स जैसे फीचर्स देती है। इसके साथ ही सुपरफास्ट वायरलेस कनेक्टिविटी आपके डे टू डे वर्क को और भी आसान बना देगी।

एपल ने M3, M3 Pro और M3 Max चिप्स इंट्रोड्यूस की

Scary Fast event में एपल ने अपने शानदार और लग्जरी मॉडल्स के साथ ही नई तकनीक से लैस M3, M3 Pro और M3 Max चिप्स भी अनाउंस की। ये पहली ऐसी पर्सनल कंप्यूटर चिप्स हैं जिन्हें इंडस्ट्री ने 3 नैनोमीटर प्रोसेस तकनीका का इस्तेमाल कर बनाया है। एक छोटे से स्पेस में कई गुना ज्यादा ट्रांजिस्टर्स को पैक किया गया है। इसकी बदौलत प्रोडक्ट्स की स्पीड और काम करने की क्षमता में इजाफा हुआ है।

एपल ने बताया कि M3 फैमिली के चिप्स एक नेक्स्ट जेनरेशन GPU देते हैं जो पहले से भी तेज और ज्यादा एफिशिएंट हैं। इसमें एक नई तकनीक Dynamic Caching का इस्तेमाल किया गया है। CPU परफॉर्मेंसेस कोर और एफिसिएंसी कोर M1 से कंपेरिजन में 30 से 50 प्रतिशत तक तेज हैं। स्ट्रीमिंग सर्विसेस की मदद से ज्यादा हाई क्वालिटी वीडियो एक्सपीरिएंस के लिए एक नए मीडिया इंजन को शामिल किया है जिसमें AV1 डिकोड काम करेगा।

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।