Credit Cards

iPhone पानी में गिर जाए तो भूलकर भी ना लगाएं ये देसी जुगाड़, कंपनी ने दी चेतावनी

Apple iPhone : आमतौर पर हम भारत के लोग हर समस्या के लिए देसी जुगाड़ पर अधिक भरोसा करते हैं। हालांकि, अगर स्मार्टफोन में पानी चला जाए तो इस स्थिति में देसी जुगाड़ से बचना चाहिए। Apple ने अपने आईफोन यूजर्स को ऐसा नहीं करने की सलाह दी है, साथ ही बताया है कि कौन से उपाय इस स्थिति में आईफोन को बचा सकते हैं

अपडेटेड Feb 20, 2024 पर 2:25 PM
Story continues below Advertisement
Apple ने आईफोन यूजर्स को पानी चले जाने पर फोन को चावल के बैग में नहीं डालने की सलाह दी है।

Apple iPhone : स्मार्टफोन में अगर पानी चला जाए तो आप आमतौर पर क्या करते हैं? भारत में कई लोग इसके लिए देसी जुगाड़ लगाते हुए स्मार्टफोन को चावल के बैग में डाल देते हैं। हालांकि, Apple ने आईफोन यूजर्स को ऐसा नहीं करने की नसीहत दी है। Apple ने हाल ही में यूजर्स को चेतावनी दी कि यह तरकीब उन्हें महंगा पड़ सकता है। इससे iPhones को और अधिक नुकसान होने की आशंका है। Apple ने कहा, “अपने iPhone को चावल के बैग में न रखें। ऐसा करने से चावल के छोटे कण आपके iPhone को नुकसान पहुंचा सकते हैं।"

iPhone में पानी चले जाने पर क्या करें?

Apple का सुझाव है कि अपने iPhone को सुखाने के लिए कनेक्टर को नीचे की ओर रखते हुए अपने हाथ से डिवाइस पर धीरे से टैप करें ताकि उसमें से पानी निकल जाए। इसके बाद, अपने फोन को ऐसी जगह पर रखें जहां हवा चल रही हो और 30 मिनट के बाद ही इसे यूएसबी-सी या लाइटनिंग कनेक्टर से चार्ज करना शुरू करें। कंपनी का कहना है कि iPhone को पूरी तरह सूखने में 24 घंटे तक का समय लग सकता है और यूजर्स को तब तक लिक्विड डिटेक्शन अलर्ट दिखाई दे सकता है।


Apple ने आगे कहा कि यूजर्स को अपने iPhone को गीला होने पर चार्ज नहीं करना चाहिए। आपको इमरजेंसी में इसकी जरूरत हो सकती है। अगर आप अपने iPhone को केबल या एक्सेसरी से दोबारा कनेक्ट करते हैं, तो आपके पास इमरजेंसी में लिक्विड डिटेक्शन को ओवरराइड करने और अपने iPhone को चार्ज करने का विकल्प होता है।

हेयर ड्रायर का भी ना करें इस्तेमाल

Apple का कहना है कि यूजर्स स्मार्टफोन से पानी निकालने के लिए हेयर ड्रायर या कंप्रेस्ड एयर जैसी चीजों का उपयोग न करें। कंपनी ने यूजर्स को कनेक्टर में किसी अन्य फॉरेन ऑब्जेक्ट जैसे कॉटन स्वैब या पेपर टॉवल का इस्तेमाल न करने की भी सलाह दी है। हालांकि, यूजर्स को अपने नए iPhones को पानी से होने वाले नुकसान के बारे में अधिक चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। Apple ने दावा किया है कि उसके फ्लैगशिप डिवाइस को 20 फीट तक पानी में 30 मिनट तक डूबा कर रखने पर भी कोई नुकसान नहीं होगा। अगर आप किसी समस्या में फंसते हैं

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।