गर्मियों का मौसम शुरू होने वाला है ऐसे में इस दौरान पड़ने वाली छुट्टियों में लोग हिल स्टेशन की यात्रा करना पसंद करते हैं
मैक्लोडगंज- हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से कुछ दूरी पर ही बसा मैक्लोडगंज एक छोटा सा हिल स्टेशन है। यहां पर तिब्तियन गुरू दलाई लामा का मंदिर भी है। साथ ही यहां पर आप त्रिउंड ट्रैक की सैर पर भी जा सकते हैं। यहां पर आपको कई सारे बौद्ध मठ मिल जाएंगे। साथ ही यहां पर एक तिब्बती मार्केट भी मौजूद है। मैक्लोडगंज एक काफी सस्ता हिल स्टेशन है तो आपके यहां पर ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं होंगे।
दार्जलिंग-पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल का हिल स्टेशन दार्जलिंग अपने चाय के बागानों के लिए पूरी दुनिया भर में जाना जाता है। साथ ही कम बजट में घूमने के लिए यह काफी बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इसके अलावा दार्जलिंग से आप नॉर्थ ईस्ट के भी कई सारे हिल स्टेशनों पर जा सकते हैं।
ऊटी- तमिलनाडु
नीलगिरी की पहाड़ियों में बसा यह छोटा सा हिल स्टेशन सुंदरता में किसी परीकथा के समान लगता है। यह जगह कुदरती सुंदरता से लबरेज है। साथ ही यहां पर घूमने के लिए आपको काफी कम पैसे भी खर्च करने होंगे। ऊटी में कई सारी फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है। साथ ही यहां पर आपको छोटे बड़े कई सारे फूलों के बगीचे भी दिख जाएंगे।
मसूरी- उत्तराखंड (Image Source: Uttrakhand Tourism)
हिमालय की ऊंची पहाड़ियों की तलहटी में बसा यह हिल स्टेशन काफी फेमस है। हर साल गर्मियों और सर्दियों दोनों ही मौसम में यहां पर सैलानी घूमने के लिए आते हैं। यह बजट में घूमने वालों के लिए एक बेहद ही अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।
मनाली- हिमाचल प्रदेश
मनाली भारत के कुछ सबसे फेमस और खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है। हर साल काफी बड़ी तादाद में सैलानी यहां पर घूमने के लिए आते हैं। फिर चाहे वह गर्मी का महीना हो या फिर सर्दियों का मनाली में हमेशा पर्यटकों की एक अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल जाएगी।
मुन्नार- केरल
मुन्नार केरल में बसा एक काफी खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह जगह अपने चाय के बागान के लिए जानी जाती है। अगर आप काफी कम बजट में साउथ इंडिया के किसी हिल स्टेशन पर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो मुन्नार आपके लिए काफी शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है।
गंगटोक- सिक्किम
सिक्किम की राजधानी गंगटोक एक काफी खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह हिमालय की पहाड़ियों के बीच बसा हुआ है। गंगटोक नार्थ ईस्ट और सिक्किम की खूबसूरती को बेहद ही करीब से निहारने के लिए एक काफी अच्छा डेस्टिनेशन है।
कोडाइकनाल- तमिलनाडु
तमिलनाडु के पलानी हिल्स में बसा कोडाइकनाल हिल स्टेशन काफी खूबसूरत है। इसकी खूबसूरती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे साउथ इंडिया का कश्मीर भी कहा जाता है। सस्ते में घूमने के लिए यह काफी शानदार हिल स्टेशन है।
कसौली- हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित कसौली हिल स्टेशन के बारे में काफी कम लोगों को पता है। जिस वजह से यहां पर ज्यादा भीड़ भाड़ भी देखने को नहीं मिलती है। कसौली कम बजट में घूमने के लिए एक काफी अच्छा हिल स्टेशन साबित हो सकता है।
Story continues below Advertisement