Anant Ambani Radhika Merchant: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन कल (1 मार्च 2024) से जामनगर में शुरू होगा। यह फंक्शन तीन दिन तक चलेगा। इस मौके पर अंबानी परिवार मशहूर हस्तियों की मेजबानी की तैयारी में जुटा हुआ है। मार्क जुकरबर्ग, बिल गेट्स, कुमार मंगलम बिड़ला, सुंदर पिचाई, शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन जैसे कई हाई-प्रोफाइल लोग इस फंक्शन में शामिल होंगे। जुलाई महीने में अनंत अंबानी और राधिका मार्चेट वैवाहिक सूत्र में बंध जाएंगे।
अनंत अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) के छोटे बेटे हैं। कहा जा रहा है कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट बचपन के दोस्त हैं। अनंत अंबानी एनकोर हेल्थकेयर (Encore Healthcare) के सीईओ वीरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट से शादी कर रहे हैं।
जानिए अनंत-राधिका का कब हुआ रोका
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनंत और राधिका दोनों एक दूसरे को लंबे समय से जानते हैं। पिछले साल 29 दिसंबर को राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में अनंत और राधिका का रोका हुआ था। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के डायरेक्टर, गुजरात स्टेट फुटबॉल एसोसिएशन के प्रेसीडेंट परिमल नाथवानी ने ट्विटर अकाउंट पर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर में रोका समारोह के लिए अनंत और राधिका को ढेर सारी बधाई। भगवान श्रीनाथ जी की कृपा आप पर हमेशा बनी रहे। बता दें कि इस जोड़े की तस्वीरें पहली बार साल 2018 में ऑनलाइन सामने आईं थीं। जिसके बाद अटकलें लगाई जा रहीं था कि वो जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
अंबानी परिवार के कई समारोह में दिखीं राधिका
इतना ही नहीं राधिका मर्चेंट अंबानी परिवार के कई समारोहों में नजर आईं थी। दिसंबर 2018 और मार्च 2019 के बीच राधिका मर्चेंट को आकाश और ईशा अंबानी की शादी में भी देखा गया था। राधिका कई पारिवारिक अनुष्ठानों में हिस्सा लेते नजर आईं थी। वहीं अंबानी परिवार के साथ कई तस्वीरें खिंचवाते हुए भी उन्हें देखा गया था।
अनंत-राधिका की 19 जनवरी को हुई थी सगाई
वहीं 19 जनवरी को अंबानी के एंटीलिया रेजिडेंस पर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई हुई। कपल ने अपने परिवार, दोस्तों के बीच परंपराओं के साथ सगाई की। बता दें कि अंबानी परिवार (गुजराती हिंदू परिवार) के बीच में सालों पुरानी परंपरा गोल धना और चुनरी विधि कई पीढ़ियों से चली आ रही हैं। दोनों परिवार की मौजूदगी में इंगेजमेंट फंक्शन में होने वाले दूल्हा-दुल्हन के साथ सभी रस्मों-रिवाजों को निभाया गया।