Anant Ambani-Radhika Merchant Pre Wedding: अंबानी परिवार के सबसे छोटे बेटे उद्योगपति अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग कार्यक्रमों की शुरुआत अन्न सेवा (Anna Seva) से हुई है। जामनगर में रिलायंस टाउनशिप (Reliance Township) के पास जोगवाड गांव में मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट सहित अंबानी परिवार के अन्य सदस्यों ने गांव वालों को पारंपरिक गुजराती खाना परोसा। राधिका की नानी और मां-पिता, वीरेन और शैला मर्चेंट ने भी अन्न सेवा में हिस्सा लिया। करीब 51,000 स्थानीय निवासियों को भोजन कराया और उनका आशीर्वाद लिया। प्री वेडिंग कार्यक्रम कुछ दिनों तक जारी रहेगा।
अंबानी परिवार ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने स्थानीय लोगों को भोजन कराया इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने पारंपरिक लोक संगीत का आनंद उठाया। प्रसिद्ध गुजराती गायक कीर्तिदान गढ़वी ने अपनी गायकी से समां बांध दिया।
अंबानी परिवार में अन्न सेवा की परंपरा पुरानी है। अंबानी परिवार का मानना है कि मानव सेवा ही माधव है। मानवता की सेवा ही भगवान की सेवा है। इस परंपरा पर अंबानी परिवार हमेशा कायम है। बता दें कि जब दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी फैली हुई थी। तब भी अनंत अंबानी की मां नीता अंबानी के नेतृत्व में रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) ने दुनिया का सबसे बड़ा खाद्य वितरण कार्यक्रम (ood distribution programme) चलाया। परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अनंत अंबानी ने भी अपनी प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत अन्न सेवा से की है। शुभ अवसरों पर अंबानी परिवार अन्न सेवा करता रहा है।
3 दिन तक चलेगा प्री वेडिंग कार्यक्रम
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के विवाह पूर्व कार्यक्रम का आयोजन एक से तीन मार्च तक चलेगा। इन तीन दिनों में देश-दुनिया की नामचीन हस्तियां आयोजन में शिरकत करेंगी। इस प्री-वेडिंग प्रोग्राम पर पूरे देश की नजर है। इसके लिए विशेष तैयारी की गई हैं।
प्री वेडिंग के लिए ड्रेस कोड
प्री-वेडिंग के पहले दिन का ड्रेस कोड एलिगेंट कॉकटेल (elegant cocktail) होगा। दूसरे दिन सुझाए गए ड्रेस कोड जंगल फीवर (jungle fever) के साथ ए वॉक ऑन द वाइल्डसाइड की मेजबानी की जाएगी। प्री-वेडिंग के अंतिम दिन में भी दो कार्यक्रम होंगे। पहला, टस्कर ट्रेल्स, जिसका अर्थ केजुअल चिक ड्रेसिंग है। इसके तहत मेहमान जामनगर की हरी-भरी एंबिएंस को एक्सप्लोर कर पाएंगे। जिसके बाद अंतिम पार्टी होगी जिसका नाम ‘हस्ताक्षर’ है।
अनंत अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे हैं। राधिका एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ वीरेन मर्चेंट और उद्यमी शैला मर्चेंट की छोटी बेटी हैं। अनंत और राधिका बचपन के दोस्त रहे हैं। उन्होंने दिसंबर 2022 में राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में आयोजित एक पारंपरिक रोका समारोह में सगाई की थी।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)