बॉलीवुड की ‘बेबी डॉल’ सनी लियोन ने Cannes में बिखेरा जलवा, अदिति राव हैदरी के दीवाने हुए लोग

Cannes 2023: सनी लियोन को कान फिल्म फेस्टिवल में अनुराग कश्यप के साथ देखा गया। सनी केनेडी को प्रमोट करने के लिए कान पहुंची थी। ऐसे में रेड कार्पेट पर वो बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं। अदिति राव हैदरी ने स्काई कलर के डीपनेक गाउन से एक खास फोटोशूट करवाया। कान में उनके चर्चे जोरो-शोरों से हो रहे हैं।

अपडेटेड May 25, 2023 पर 16:10
Story continues below Advertisement
सनी लियोन ने पिंक कलर का गाउन पहना तो अदिति राव हैदरी ने ब्लू गाउन से खींचा सबका ध्यान

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने Cannes फ्रेंच रिवेरा की गलियों में जमकर फोटोशूट करवाया।

Aditi Rao Hydari ने डे आउट के लिए ब्लू Oscar de la Renta outfit पहना।

अदिति के इस खूबसूरत गाउन को लॉरा किम ने डिजाइन किया था।

सनी लियोन 'कैनेडी' के निर्देशक अनुराग कश्यप और अपने को-स्टार राहुल भट्ट के साथ कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर उतरीं।

सनी ने पहले दिन ग्रीन गाउन और दूसरे दिन बॉडीकॉन ड्रेस, तो वहीं रेड कार्पेट के लिए पिंक रंग का ट्रेल गाउन चुना।

बालों में बन, मिनिमल मेकअप के साथ एक्ट्रेस की रेड लिपस्टिक और प्यारी सी मुस्कान ने सनी लियोन के लुक पर चार चांद लगा दिए।