सनी लियोन ने पिंक कलर का गाउन पहना तो अदिति राव हैदरी ने ब्लू गाउन से खींचा सबका ध्यान
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने Cannes फ्रेंच रिवेरा की गलियों में जमकर फोटोशूट करवाया।
Aditi Rao Hydari ने डे आउट के लिए ब्लू Oscar de la Renta outfit पहना।
अदिति के इस खूबसूरत गाउन को लॉरा किम ने डिजाइन किया था।
सनी लियोन 'कैनेडी' के निर्देशक अनुराग कश्यप और अपने को-स्टार राहुल भट्ट के साथ कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर उतरीं।
सनी ने पहले दिन ग्रीन गाउन और दूसरे दिन बॉडीकॉन ड्रेस, तो वहीं रेड कार्पेट के लिए पिंक रंग का ट्रेल गाउन चुना।
बालों में बन, मिनिमल मेकअप के साथ एक्ट्रेस की रेड लिपस्टिक और प्यारी सी मुस्कान ने सनी लियोन के लुक पर चार चांद लगा दिए।