Vogue Arabia के लिए 68 की उम्र में दिग्गज एक्ट्रेस ने खास फोटोशूट करवाया जिसकी तस्वीरें देख उनके फैंस हैरान रह गए।
Vogue मैगजीन के ऑफिशियल हैंडल ने इंस्टाग्राम पर रेखा का लुक शेयर किया। रेखा की हर लुक एकदम शाही और ट्रेडिशनल है।
तस्वीरों में रेखा काले टर्टलनेक ब्लाउज में शाही और राजसी लग रही हैं। इन तस्वीरों में शाही सुंदरता को दिखाने के लिए ज्वैलरी का खास इस्तेमाल किया गया है।
68 की उम्र में बोल्ड लिप्स, कोहल आइज़ और एक स्टेटमेंट नेकलेस के साथ उनका मेकअप बेहद शानदार है। इन तस्वीरों से उनकी उम्र का अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल है।
फोटोशूट की कुछ तस्वीरों में रेखा उमराव जान और अनारकली की तरह सुनहरे बॉर्डर वाले दुपट्टे और ज्वैलरी में नजर आ रही हैं।
मनीष मल्होत्रा ने खासतौर पर ये ड्रेसेस रेखा के लिए तैयार की हैं, कहते हैं कि “रेखा जी और मेरे बीच हमेशा भारतीय फैशन के लिए एक बड़ा जुनून रहा है।”
रेखा के Vogue Arabia फोटोशूट को लेकर ऑफिशियल हैंडल ने कहा कि एक्ट्रेस अपने आप में मास्टरमाइंड हैं। उन्होंने अपने पहले Vogue कवर के फोटोशूट में जान झोंक दी है।
Vogue Arabia ने एक्ट्रेस के लिए लिखा कि उनका जुनून प्रेरणादायक है। रेखा के साथ फोटोशूट के लिए स्टाइलिंग और डिजाइनिंग करना उनके लिए एक यादगार अनुभव रहा।