लंदन और न्यूयॉर्क की एक स्पेशलिस्ट ट्रैवल कंपनी Black Tomato लोगों के लिए प्रपोज डे प्लान करती है। कंपनी के मुताबिक उन्होंने एक कपल के लिए मंगोलिया में लोकल कजाख के साथ एक शिकार प्लान किया था। कजाख मंगोलिया के बंजारे हैं जो बाज को शिकार के लिए ट्रेन करते हैं।
बाज हर बार उड़ान भरता है तो शिकार लेकर ही आता है। ऐसे में कपल के सामने बाज ने उड़ान तो भरी लेकिन वो शिकार नहीं बल्कि डायमंड रिंग लेकर आया। ब्लैक टॉमैटो के ज्यादातर प्रपोज इवेंट देश के बाहर ही होते हैं। ऐसे में एक इवेंट की कीमत 5 लाख रुपए से लेकर 2 करोड़ रुपए तक जा सकती है।
साउथ कैलिफॉर्निया की एक फेमस प्लानिंग फर्म The Heart Bandits ने एक कपल के लिए 7 फीट लंबा गुलाब और Moss से बना आइफिल टॉवर बनाया था। अराउंड द वर्ल्ड की थीम पर तैयार किए गए इस सेटअप के लिए 58 लाख रुपए चार्ज किए गए थे। कंपनी का अब तक का सबसे महंगा प्रपोजल 63 लाख में किया गया है।
कैलिफॉर्निया बेस्ड प्रपोजल प्लानिंग कंपनी The Yes Girls एक क्लाइंट से 8 लाख लेती है। ये फोटो उस खास मौके की है जब एक क्लाइंट ने मलीबू में रेत के बीच एक खास जगह पर प्रपोज किया था। समंदर के किनारे ये नजारा बेहद रोमांटिक था। कंपनी इसी तरह अमेरिका की कई खास जगह पर प्रपोजल प्लान कर चुकी है।
My Proposal Co एक ऑस्ट्रेलिया बेस्ड कंपनी है। कंपनी ने एक क्लाइंट के प्रपोजल को स्पेशल बनाने के लिए सिडनी के व्यू वाला एक डाइनिंग रूम बुक किया और उसे 1500 रेड गुलाबों से भरा। कंपनी इस तरह के सरप्राइज प्लान करने के लिए 81,000 रुपए से लेकर 11 लाख रुपए तक चार्ज करती है।