अमेरिका के दौरे पर रवाना हुए पीएम मोदी, देखें प्रधानमंत्री के विजिट की तस्वीरें

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून यानी मंगलवार की सुबह अमेरिका के लिए रवाना हो गए। PM Modi अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन बाइडेन के न्यौते पर अमेरिका रवाना हुए हैं। यह पीएम मोदी की ऐतहासिक अमेरिका यात्रा होने वाली है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस यात्रा से भारत और अमेरिका के संबंध मजबूत होंगे। आइये डालते हैं एक नजर पीएम मोदी और जो बाइडेन की मुलाकात की तस्वीरों पर एक नजर।

अपडेटेड Jun 20, 2023 पर 18:36
Story continues below Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा के लिए 20 जून को दिल्ली से रवाना हुए।

पीएम मोदी हुए अमेरिका रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा के लिए 20 जून को दिल्ली से रवाना हुए। हालांकि इससे पहले भी पीएम मोदी अमेरिका की यात्रा पर जा चुके हैं। इससे पहले पीएम मोदी साल 2021 में तीन दिवसीय अमेरिकी यात्रा पर गए थे। इस दौरान उन्होंने जो बाइडेन से मुलाकात की थी।

अमेरिका और भारत के संबंधों को मिलेगी मजबूती
पीएम मोदी की इस अमेरिकी यात्रा को काफी अहम माना जा रहा है। उनकी इस यात्रा को डिफेंस सेक्टर और हाई टेक्नोलॉजी के लिहाज से भी काफी अहम माना जा रहा है।

अमेरिका में योग दिवस मनाएंगे मोदी
पीएम मोदी अमेरिका में योग दिवस मनाएंगे। 21 जून को पीएम मोदी न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र (UN) के हेडक्वार्टर में इंटरनेशनल योग दिवस मनाएंगे।

वाशिंगटन भी जाएंगे पीएम मोदी
इसके बाद पीएम वाशिंगटन, डीसी जाएंगे जहां वे उच्च स्तरीय वार्ता जारी रखने के लिए राष्ट्रपति बाइडेन से मिलेंगे और 22 जून को व्हाइट हाउस में उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा। उसी शाम, विदेश मंत्रालय (MEA) के एक बयान के अनुसार, राष्ट्रपति बिडेन और प्रथम महिला जिल बिडेन द्वारा पीएम मोदी के सम्मान में एक राजकीय भोज आयोजित किया जाएगा। 22 जून को पीएम अमेरिकी कांग्रेस के ज्वाइंट सेशन को भी संबोधित करेंगे।

कमला हैरिस से भी मिलेंगे पीएम मोदी
23 जून को अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन लंच पर पीएम मोदी की मेजबानी करेंगे। पीएम मोदी ने कहा, "मैं अपने व्यापार और निवेश संबंधों को बढ़ाने और लचीली वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला के निर्माण के अवसरों पर चर्चा करने के लिए कुछ प्रमुख सीईओ से भी मिलूंगा।"