Oppenheimer बॉलीवुड में तैयार की जाती तो ये एक्टर निभाते मुख्य किरदार
शाहरुख खान को फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में यानि थिओरेटिकल फिजिस्ट जे रॉबर्ट Oppenheimer के कैरेक्टर में दिखाया गया है। वही रुआब और आंखों में वही तैश देखने को मिल रहा है।
अनुष्का शर्मा को किट्टी Oppenheimer यानि शाहरुख खान की बीवी के रूप में AI ने दर्शाया है। इस लुक में भी अनुष्का काफी कमाल की लग रही हैं।
'डियर जिंदगी 'में शाहरुख खान के साथ दिखाई दीं आलिया भट्ट को Jean Tatlock का कैरेक्टर दिया गया है। फिल्म में रॉबर्ट जे ओपनहाइमर का Jean के साथ अफेयर दिखाया गया है।
एल्बर्ट आइंस्टीन के किरदार में नसीरुद्दीन शाह को एआई ने ऐसा मैच किया है कि आप असली और नकली में फर्क ही नहीं कर पाएंगे। वैसे नसीरुद्दीन शाह से बेहतर ये किरदार कोई और प्ले भी नहीं कर सकता।
जहां फिल्म में इतने दिग्गज कलाकारों को जगह दी गई है वहीं अनुपम खेर को Lewis Straus का कैरेक्टर मिला है। जो फिल्म में एक अमेरिकी बिजनेसमैन और नेवी ऑफिसर हैं।
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को भी इस फिल्म में रखा गया है। उनकी वर्सटैलिटी को देखते हुए वो Leslie Groves बने हैं।
राजकुमार राव फिल्म के लिए David Hill के रूप में नजर आ रहे हैं। इस रोल को हॉलीवुड में Rami Malek ने निभाया है। वैसे ये फ्यूजन देख कर हर कोई हैरान है। ये Oppenheimer का एक परफेक्ट बॉलीवुड वर्जन है।