देश भर के कई सारे बिजनेसमैन मनीकंट्रोल के स्टार्टअप कॉन्क्लेव में सम्मिलित हुए। इस दौरान उन सभी उद्योगपतियों ने इस कॉन्क्लेव में अपने विचारों को सभी के सामने रखा
क्या कहा कौरसेरा के सीईओ जेफ मैगियोनकाल्डा ने
मनीकंट्रोल के स्टार्टअप कॉन्क्लेव में कौरसेरा के सीईओ जेफ मैगियोनकाल्डा ने कहा कि हम फिजिकल कक्षाओं में ऑनलाइन टीचिंग को शामिल होते हुए देख रहे हैं। अब हम उस दुनिया में वापस नहीं जाएंगे जहां पर छपी हुई किताबें चला करती हैं। जहां पर टीचर और स्टुडेंट एक ही क्लास में हैं। यह एक हाइब्रिड दुनिया है।
RBI के डिप्टी गवर्नर भी हुए शामिल
मनीकंट्रोल के स्टार्टअप कॉन्क्लेव में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के डिप्टी गवर्नर टी. रबी शंकर भी शामिल हुए। अपने संबोधन में रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर ने पैसों से जुड़े जोखिमों के बारे में अपनी राय जाहिर की। उन्होंने कहा कि हर जगह ही जोखिम शामिल है फिर चाहे वह यूपीआई हो या फिर सीबीडीसी।
क्या कहा नितिन कामत ने
मनीकंट्रोल के स्टार्टअप कॉन्क्लेव में ऑनलाइन ब्रोकरेज फर्म जिरोधा (Zerodha) के कोफाउंडर नितिन कामत (Nitin Kamath) भी शामिल रहे। अपने संबोधन में नितिन कामत ने कहा कि अगर आप फंड जुटाते वक्त ज्यादा बिक्री करते हैं तो आपको इसे लंबे समय तक बनाए रखना होगा। कंपनी के फाउंडर्स पर अपने टार्गेट को अचीव करने का प्रेशर रहता है।
फोन पे के कोफाउंडर ने कही ये बात
मनीकंट्रोल के स्टार्टअप कॉन्क्लेव में यूपीआई पेमेंट ऐप फोनपे के कोफाउंडर और सीईओ समीर निगम भी शामिल हुए। निगम ने कहा कि हम लोन देने के सेक्टर में शुरुआती दौर में काफी मजबूत नतीजे देख रहे हैं। हम एक ऐसी इकोनॉमी में हैं जो कि काफी मजबूत दिखाई दे रही है।
विनोद खोसला ने क्या कहा
मनीकंट्रोल के स्टार्टअप कॉन्क्लेव में विनोद खोसला ने कहा कि खोसला वेंचर में ऐसा कोई भी मामला नहीं है जहां पर मैने IRR कैलकुलेशन के जरिए यह फैसला लिया हो कि मुझे इनवेस्ट करना चाहिए या फिर नहीं। साथ ही विनोद खोसला ने यह भी कहा कि फंडिंग का माहौल खराब है लेकिन इसका मतलब यह है कि आपके प्रतिस्पर्धियों को भी फंडिंग नहीं मिल रही है।
B2B स्टार्टअप में बेहतर संभावनाएं
मनीकंट्रोल के स्टार्टअप कॉन्क्लेव में IDFCFIRST बैंक के एमडी और सीईओ वी वैद्यनाथ ने स्टार्टअप को लेकर अपन राय सामने रखी। उन्होंने कहा कि बी 2 सी स्टार्टअप के मुकाबले बी 2 बी स्टार्टअप के कामयाब होने की ज्यादा संभावनाएं हैं।
क्या कहा भारतपे के चेयरमैन ने
मनीकंट्रोल के स्टार्टअप कॉन्क्लेव में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के पूर्व चेयरमैन और मौजूदा वक्त में भारतपे (BharatPe) के चेयरमैन रजनीश कुमार का कहना है कि आने वाले वक्त में बैंक फिनटेक बन जाएगा और फिनटेक बैंक बन जाएगा।
पेमेंट के लिए अभी आएंगे और स्टार्टअप्स
मनीकंट्रोल के स्टार्टअप कॉन्क्लेव में बिलडेस्क के कोफाउंडर और डायरेक्टर एमएन श्रीनिवासु ने कहा कि अब से तीन साल बाद कमोबेश 10 बड़े प्लेयर पेमेंट के सेगमेंट में अपना बिजनेस लेकर आएंगे।
क्या कहा हर्षिल माथुर ने
मनीकंट्रोल के स्टार्टअप कॉन्क्लेव में रेजरपे के सीईओ हर्षिल माथुर भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि एक पेमेंट ऐप के लिए टेक्नोलॉजी सबसे अहम लागत है। यहां तक कि मार्केटिंग और ऐड का खर्च भी काफी कम है।
Story continues below Advertisement