Jock Zonfrillo: 'मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया' के मशहूर जज जॉक जोनफ्रिलो का 46 साल की उम्र में निधन, सदमे में परिवार

Jock Zonfrillo Death: पुरस्कार विजेता फेमस सेलिब्रिटी शेफ और लोकप्रिय रियलिटी टीवी शो 'मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया (MasterChef Australia Judge)' के मशहूर जज जॉक जोनफ्रिलो (Jock Zonfrillo) का निधन हो गया है। जॉक जोनफ्रिलो ने 'मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया' में बतौर जज अपने काम से हर किसी का दिल जीत लिया था। उनके परिवार ने इंस्टाग्राम पर सोमवार को एक बयान जारी कर इस दुखद खबर की पुष्टि की। परिवार के मुताबिक, सेलिब्रिटी शेफ जॉक जोनफ्रिलो ने मेलबर्न में 30 अप्रैल को 46 साल की उम्र में आखिरी सांस ली

अपडेटेड May 01, 2023 पर 19:08
Story continues below Advertisement
Jock Zonfrillo Death: द गार्जियन के अनुसार, फिलहाल मौत का कोई कारण नहीं बताया गया है। विक्टोरिया पुलिस ने कहा कि जॉक जोनफ्रिलो की मौत को फिलहाल संदिग्ध नहीं माना जा रहा है। परिवार की तरफ से एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा गया है, 'हमारा दिल पूरी तरह से टूट चुका है और हमें नहीं पता कि उनके बिना पूरी तरह से टूटे हुए दिलों के साथ और यह जाने बिना कि हम उसके बिना हम कैसे जिंदा रहेंगे। हमें काफी दुख के साथ आप सबको ये बताना पड़ रहा है कि जॉक का कल निधन हो गया।'

Jock Zonfrillo Death: इस पोस्ट में आगे लिखा है, 'उनके बारे में कहने के लिए इतने सारे शब्द हैं, इतनी सारी कहानियां बन सकती हैं... लेकिन इस वक्त हम उन्हें लेकर बहुत भावुक हैं और उन्हें शब्दों में बयां नहीं कर सकते।' पोस्ट में आगे कहा गया है कि उनकी सफलता में जो लोग साथ रहे, उनके साथी बने वो काफी भाग्यशाली थे। साथ ही इस पोस्ट में आगे लिखा है कि आपसे अपील करते हैं कि इस दुख की घड़ी में हमारे पूरे परिवार को उन्हें एक पति, पिता, भाई, बेटे और दोस्त के तौर हमें याद करने के लिए थोड़ा पर्सनल स्पेस दें।

Jock Zonfrillo Death: इस बीच, जॉक जोनफ्रिलो की मृत्यु के बाद 'मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया' का नया सीजन रद्द कर दिया गया है। Network 10 ने द गार्जियन से इसकी पुष्टि की है। फेमस रियलिटी टीवी शो का लेटेस्ट सीजन इस हफ्ते ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाला था। हालांकि, नेटवर्क 10 और एंडेमोल शाइन (Endemol Shine) ने जॉक के निधन के बाद नए एपिसोड को टेलीकास्ट नहीं करने का फैसला किया है।

Jock Zonfrillo Death: 'मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया' की तरफ से एक ट्वीट में कहा गया है, "नेटवर्क 10 और एंडेमोल शाइन ऑस्ट्रेलिया, मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया परिवार के प्रिय सदस्य जॉक जोनफ्रिलो के अचानक चले जाने से गहरे सदमे और दुखी हैं। जॉक का कल मेलबर्न में निधन हो गया। मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया इस सप्ताह प्रसारित नहीं होगा।"

Jock Zonfrillo Death: 'मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया' के जज जोनफ्रिलो ने तीन शादियां की थीं। उनके परिवार में तीसरी पत्नी लॉरेन फ्राइड (Lauren Fried) हैं, उनके निधन के दौरान इटली में थीं। जॉक के कुल चार बच्चे हैं। सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहते थे।

Jock Zonfrillo Death: अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा वो अपनी फैमिली फोटो लगातार शेयर करते रहते थे। BBC के मुताबिक, उनका जन्म 1976 में ग्लासगो में हुआ था। उन्होंने 12 साल की उम्र में रसोई में काम करना शुरू कर दिया था।