मुंबई में खुला भारत का पहला एपल स्टोर, तस्वीरों में देखें लोगों का उत्साह

मंगलवार यानी 18 अप्रैल 3023 को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एपल के पहले ऑफिशियल स्टोर (Apple Store) का उद्घाटन किया गया। इस दौरान एपल के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) भी मौजूद थे। इस दौरान एपल स्टोर के बाहर कई सारे लोग भी जमा देखे गए। लोगों के अंदर इसे लेकर काफी जोश भी देखने को मिला। यहां पर आने वाले लोगों ने इस दौरान खूब सारे फोटो और सेल्फी भी क्लिक की। एपल का दूसरा स्टोर गुरुवार 20 अप्रैल 2023 को दिल्ली के साकेत में खाला जाएगा। आइये देखते हैं मुंबई में खोले गए स्टोर की कुछ खास तस्वीरें

अपडेटेड Apr 18, 2023 पर 18:31
Story continues below Advertisement
मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एपल के पहले ऑफिशियल स्टोर (Apple Store) का उद्घाटन किया गया

स्टोर के बाहर एक दिन पहले ही जमा हो गए लोग
कई सारे लोग एक दिन पहले से ही एपल स्टोर के बाहर जमा हो गए थे। लगभग 200 लोग एपल के पहले स्टोर में सबसे पहले इंट्री पाने के लिए बेताब थे। ये सभी एक रात पहले से ही इस स्टोर के बाहर जमा थे।

टिम कुक की एक झलक के लिए जमा हुए लोग
एपल स्टोर के बाहर लोग कंपनी के सीईओ टिम कुक की एक झलक के लिए बेताब दिखे। मुंबई में खोले गए इस पहले स्टोर का उद्घाटन टिम कुक ने किया था। सिर्फ मुंबई ही नहीं बल्कि इस दौरान देश भर से लोग यहां पर इकट्ठा हुए थे।

एपल की दीवनगी में न्यूयॉर्क तक पहुंचा यह शख्स
एक शख्स ने बताया कि उनकी दीवानगी एपल को लेकर इस कदर है कि वे एक बार न्यूयॉर्क स्थित बोस्टन के स्टोर का दौरा भी कर चुके हैं। जहां उनको टिम कुक से मिलने का मौका मिला था।

अभी तक शॉपिंग प्लेटफॉर्म से बिक रहे थे एपल के प्रोडक्ट
बता दें कि एपल के प्रोडक्ट अभी तक शॉपिंग प्लेटफॉर्म जैसे कि एमेजॉन और फ्लिपकार्ट के जरिए ही की जा रही थी। वहीं साल 2020 में इसका पहला ऑनलाइन स्टोर भारत में लॉन्च हुआ था।

रिलायंस के वर्ल्ड ड्राइव मॉल में खुला स्टोर
एपल का पहला स्टोर मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में बने रिलायंस के स्वामित्व वाले जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में खोला गया है। एपल की भारत में बाजार हिस्सेदारी केवल 3 फीसदी की है लेकिन फिर भी कंपनी यहां पर अपने बाजार और कारोबार को बढ़ाने पर जोर दे रही है।

17 अप्रैल को इनके लिए खोला गया था स्टोर
एपल का स्टोर अपनी ऑफीशियल ओपनिंग से एक दिन पहले ब्लॉगर्स और टेक्निकल एक्सपर्ट्स के लिए खोला गया था। राजधानी दिल्ली में एपल का दूसरा स्टोर खोला जाएगा।

भारत में ये कंपनी बनाती है एपल के प्रोडक्ट
एपल भारत में ही अपने प्रोडक्ट के निर्माण पर फोकस कर रहा है। भारत में फॉक्सकॉन और विस्ट्रॉन कॉर्प के तरफ से किया जाता है। इसके अलावा एपल भारत में आईपैड और एयरपॉड्स के निर्माण की तैयारी भी कर रही है।