गणपति का स्वागत हर साल भक्तजन काफी गर्मजोशी के साथ करते हैं।
भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी के दिन गणपति की स्थापना की जाती है। इस खास अवसर पर AI ने बप्पा के स्वागत में सड़कों पर उमड़ी भीड़ को दिखाया। भीड़भाड़ वाले बाजार के बीच गणपति की काफी ऊंची मूर्ति दिखाई गई है।
गणपति के स्वागत में जमा हुए लोग और हवा में उड़ता गूलाल। एआई ने तो गणपति की छटा को भव्य और दिव्य नजारा दिया है। जहां बप्पा के ठीक पीछे हल्का सा चांद भी नजर आ रहा है।
कहते हैं बप्पा जहां जाते हैं वहां रोशनी अपने आप हो जाती है। गणपति के आगमन की धूम पर रोशनी से जगमगाती भीड़ से भरी इस सड़क को ही देख लीजिए।
शाम के समय गणपति की आरती और भक्ति में डूबे लोग ड्रोन शॉट से ऐसे ही दिखाई देते हैं। एआई ने अपनी इमैजिनेशन की मदद से गणपति के आगमन की धूम को बखूबी दिखाया है।
वैसे तो सोशल मीडिया पर गणपति की कई तस्वीरें सामने आई हैं लेकिन मूसक की सवारी को छोड़ बाइक राइड का लुत्फ उठाते गणपति की तस्वीर को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं।